Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: जल्द जारी होने वाला है नोटिफिकेशन, JEE Main वाले कर सकेंगे आवेदन

Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: इंडियन आर्मी TES 49, जुलाई 2023 कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड करेगी.

Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: जल्द जारी होने वाला है नोटिफिकेशन, JEE Main वाले कर सकेंगे आवेदन

Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष 6 महीने है.

Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: भारतीय सेना जल्द ही अपनी वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर 10+2 टीईएस 49 पाठ्यक्रम (जुलाई 2023) के लिए अधिसूचना जारी करेगी. भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार इस सर्विस के लिए पात्र हैं. बता दें कि टीईएस -49 पाठ्यक्रम के लिए जेईई मेन्स 2022 अनिवार्य है. पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष 6 महीने है. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें. 

एमपी व्यापम ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना टीईएस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी. आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं में प्राप्त अंको की स्पस्ट जानकारी देनी चाहिए, पीसीएम प्रतिशत को दो दशमलव तक लिखा जाना चाहिए. प्राप्त अंको की जानकारी राउंड फिगर में न दें. 

पंजीकरण के बाद, आवेदकों को एक मेडिकल टेस्ट के बाद एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 56100-177500/- रुपये का भुगतान किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट शेड्यूल जारी, 5863 परीक्षार्थी होंगे SI, ASI भर्ती परीक्षा में शामिल

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का अविवाहित पुरुष होना महत्वपूर्ण है. योग्य होने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए- (i) भारत का नागरिक, या (ii) सब्जेक्ट ऑफ़ नेपाल, या (iii) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में आया हो और उनके पास यहां की नागरिकता हो. (ii) और (iii) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता का एक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

DSSSB Teacher Result Date 2022: हो जाएं तैयार, इस दिन घोषित होगा डीएसएसएसबी टीचर रिजल्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.