Army 10+2 TES 49 Recruitment 2022: भारतीय सेना जल्द ही अपनी वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर 10+2 टीईएस 49 पाठ्यक्रम (जुलाई 2023) के लिए अधिसूचना जारी करेगी. भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार इस सर्विस के लिए पात्र हैं. बता दें कि टीईएस -49 पाठ्यक्रम के लिए जेईई मेन्स 2022 अनिवार्य है. पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष 6 महीने है. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें.
एमपी व्यापम ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना टीईएस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी. आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं में प्राप्त अंको की स्पस्ट जानकारी देनी चाहिए, पीसीएम प्रतिशत को दो दशमलव तक लिखा जाना चाहिए. प्राप्त अंको की जानकारी राउंड फिगर में न दें.
पंजीकरण के बाद, आवेदकों को एक मेडिकल टेस्ट के बाद एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 56100-177500/- रुपये का भुगतान किया जाएगा.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का अविवाहित पुरुष होना महत्वपूर्ण है. योग्य होने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए- (i) भारत का नागरिक, या (ii) सब्जेक्ट ऑफ़ नेपाल, या (iii) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में आया हो और उनके पास यहां की नागरिकता हो. (ii) और (iii) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता का एक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
DSSSB Teacher Result Date 2022: हो जाएं तैयार, इस दिन घोषित होगा डीएसएसएसबी टीचर रिजल्ट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं