GDS Result Declared: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट केवल महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के लिए है. बता दें कि इंडिया पोस्ट ने महाराष्ट्र सर्कल के लिए 3650 पदों पर निकाली थी, जिसमें 3641 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. 9 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है. सलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन रिक्रूटमेंट अथॉरिटी ओरिजनल सर्टिफिकेट्स के वेरिफिकेशन के बाद करेगी. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 10वीं क्लास की मेरिट लिस्ट के आधार पर चुना गया है.
India Post GDS Result For Maharashtra Circle Direct Link
बता दें कि जिन उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद के लिए चुना गया है उन्हें पोस्ट ऑफिस की ब्रांच के लिए आवास प्रदान करना होगा.
जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र सर्कल में जीडीएस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे उत्सुकता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने इंडिया पोस्ट को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी भी मांगी थी. इसके बाद राष्ट्रीय डाक नेटवर्क ने जवाब में कहा था कि तय प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा और अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल इंडिया पोस्ट के उत्तर प्रदेश सर्कल में फेज II के लिए जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं