विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

अखिलेश यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए की राहत पैकेज की मांग, कहा- अब तक नहीं हुई सैलरी देने की व्‍यवस्‍था

अखिलेश ने कहा कि लॉकडाउन होने से प्रदेश में पठन-पाठन का कार्य स्थगित है. स्कूल-कालेज बंद हैं. राज्य के लाखों वित्तविहीन शिक्षक भी घर में बैठकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

अखिलेश यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए की राहत पैकेज की मांग, कहा- अब तक नहीं हुई सैलरी देने की व्‍यवस्‍था
अखिलेश यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए राहत पैकेज की मांग की है
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण राज्य के वित्तविहीन शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट है लिहाजा सरकार उन्हें राहत पैकेज दे.

अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा कि लॉकडाउन होने से प्रदेश में पठन-पाठन का कार्य स्थगित है. स्कूल-कालेज बंद हैं. राज्य के लाखों वित्तविहीन शिक्षक भी घर में बैठकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक वर्ग के वेतन भुगतान की राज्य सरकार ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है. इन शिक्षकों का एक-एक दिन चुनौतीपूर्ण हो गया है. इनके परिवार के भरण-पोषण का संकट आ गया है. पार्टी की मांग है कि वित्तविहीन शिक्षकों को राहत पैकेज दिया जाए और उन्हें समय से वेतन दिलाने की व्यवस्था भी की जाए.

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार को नौकरीपेशा लोगों, शिक्षकों तथा भूखे-प्यासे लाचार श्रमिकों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. सरकार को उनके प्रति मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए न्याय करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com