विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

एयर इंडिया ने निकालीं कैबिन क्रू के पदों के लिए भर्ती, दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन

अगर आप केबिन क्रू के तौर पर काम करने के इच्छुक हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है.

एयर इंडिया ने निकालीं कैबिन क्रू के पदों के लिए भर्ती, दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन
अगर आप केबिन क्रू के तौर पर काम करने के इच्छुक हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. एयर इंडिया ने महिला और पुरुष दोनों के लिए दिल्ली के लिए केबिन क्रू के पदों पर 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 2 मई 2018 तक चलेगी.

पद का नाम:  केबिन क्रू
आवेदन की आखिरी तारीख: 2 मई 2018
कुल पदों की संख्या:  295

पदों का विवरण: 
पुरुष: 86 पद
महिला: 209 पद

योग्यता: अनुभवी कैबिन क्रू को आवेदन के लिए कम से कम 12वीं पास होना ज़रूरी है. वहीं ट्रेनी के तौर पर कैबिन क्रू के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए.
 

आयुसीमा: अनुभवी कैबिन क्रू के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच है.

ट्रेनी कैबिन क्रू के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच रखी गई है. जिसमें एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की आयुसीमा में छूट तय की गई है.

आवेदन शुल्क: कैबिन क्रू के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं एससी एसटी उम्मीदवारों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. ये शुल्क एयर इंडिया लिमिटेड, पेयवल एट दिल्ली के नाम डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भेजना होगा.
 
जॉब्स से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com