AFCAT 2020: भारतीय वायु सेना अधिकारी चयन परीक्षा (AFCAT) 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) के अलावा सभी पोस्ट और शाखाओं के लिए उम्मीदवारों को AFCAT देना होगा. एनडीए (NDA) और सीडीएस (CDS) परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती हैं. वहीं, AFCAT का संचालन भारतीय वायु सेना द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है. पहला फरवरी और दूसरा अगस्त में.
परीक्षा उड़ान शाखा और स्थायी आयोग (PC) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के अनुदान के लिए आयोजित की जाती है.
चयन के बाद उम्मीदवारों को वायु सेना अकादमी डुंडीगल (हैदराबाद) में सभी पाठ्यक्रमों के लिए ट्रेनिंग करनी होगी. फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) शाखाओं के लिए ट्रेनिंग की अवधि 74 सप्ताह है और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) शाखाओं के लिए ट्रेनिंग की अवधि 52 सप्ताह है.
वायु सेना अकादमी में शामिल होने के समय उम्मीदवारों को एसबीआई / राष्ट्रीयकृत बैंक में अपने खाते और पैन कार्ड की डिटेल में जानकारी देनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं