AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment 2024: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 80 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां एम्स रायपुर के विभिन्न विभागों के लिए हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा. इंटरव्यू का आयोजन इसी महीने किया जाएगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए तय प्रारूप में आवेदन फॉर्म एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर भरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को हम महीने 67,700 सैलरी के साथ अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे.
SSC JE 2024: एसएससी जेई पेपर 1 के नतीजे घोषित, 16223 कैंडिडेट्स सफल, सात के रिजल्ट रोके
AIIMS Raipur Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित स्पेशएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो या डीएनबी हो या एमडीएमएस हो. इसके साथ ही स्टेट मेडिकल काउंसिल या एमसीआई में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
AIIMS Raipur Recruitment 2024: उम्र सीमा
एम्स रायपुर के सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए अधिकतम 45 साल वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
AIIMS Raipur Recruitment 2024: वॉक-इन-इंटरव्यू
सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए एम्स रायपुर में 23 अगस्त 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 23 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. इंटरव्यू में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ जाना होगा.
AIIMS Raipur Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एम्स रायपुर भर्ती 2024 के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं