उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की फाइनल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी हो गई है. इसके देखने लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. बताया जा रहा है जिन तीन प्रश्नों को गलत बताया गया था उनके नंबर सभी अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं. कुल आपत्तियां 142 प्रश्नों पर थी, जबकि परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे. फिलहाल इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस भर्ती को तीन महीने के अंदर पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को 1 महीने के भीतर निपटाने के आदेश दे दिए हैं.
आपको बता दें कि यह मामला कट ऑफ को लेकर कोर्ट में पहुंच गया था. अभ्यर्थियों के एक गुट ने आपत्ति जताई थी कि सरकार ने परीक्षा के बाद कट ऑफ निर्धारित किया है जो पिछली बार हुई परीक्षा से बहुत ज्यादा है. इस बार की परीक्षा में सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी अंक निर्धारित किए थे. यानी 150 नंबरों में सामान्य वर्ग को 97 और आरक्षित वर्ग को 90 नंबर लाने होंगे.
इसके अलावा अगर शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों देने का प्रावधान है. इन अंकों के साथ ही हाईस्कूल और 12वीं के 10-10 फीसदी, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के मिलेंगे और तब मेरिट बनेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं