कौशल विकास (Skill Development) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 16 लाख 61 हजार युवाओं को अपने अपने क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हुआ है. शुक्रवार को यह जानकारी संसद के समक्ष रखी गई. केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 16 लाख 61 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है."
एक लिखित जवाब में कौशल विकास राज्य मंत्री ने कहा, "वर्ष 2016 से 2020 तक 73 लाख 47 हजार युवाओं ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन युवाओं में से 16 लाख 61 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. इसके अलावा दीर्घकाल के लिए 137 अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी की जा रही है."
भारत सरकार के मुताबिक कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आ रही हैं. टेक्नोलॉजी व संचार से जुड़ी यूरोप की कई कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है. इसके अलावा अमेरिका से माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, सीआईएससीओ जैसी कंपनियों ने कौशल विकास में दिलचस्पी दिखाई है.
राज्यसभा में जानकारी देते हुए आरके सिंह ने बताया "आईबीएम ने दो सूचना तकनीक के प्रशिक्षण के लिए वर्ष का एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है. इसी तरह सीसको मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए शुरुआत कर रहा है."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रशिक्षण महानिदेशालय और एडोब नामक कंपनी साथ मिलकर प्रशिक्षण नए कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. मौजूदा कार्यक्रमों के तहत डिजिटल सीवी, ग्राफिक, वीडियो, वेब पेज आदि के लिए 17 हजार 2 सौ लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं