जी हिन्दुस्तान के संपादक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

दरअसल, 8 जुलाई को SC ने Zee के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था. यह तब हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो क्लिप को लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राहुल गांधी के  कथित भ्रामक वीडियो  के मामले में ज़ी हिंदुस्तान के संपादक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पुलिस की गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट इस पर अगले हफ्ते  सुनवाई करेगा. ज़ी हिंदुस्तान संपादक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ दवे ने CJI एन वी रमना को बताया कि एंकर रोहित रंजन कोर्ट के आदेशों से सुरक्षित हैं, लेकिन संपादक को संरक्षण नहीं मिला है. पुलिस ने उनको समन भी भेजा है. CJI ने कहा कि वो अगले हफ्ते देखेंगे.

दरअसल, 8 जुलाई को SC ने Zee के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था. यह तब हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित छेड़छाड़ वाले वीडियो क्लिप को लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए गए थे. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान की पुलिस द्वारा किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण और उसके खिलाफ मामलों को जोड़ने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शीर्ष अदालत ने  रंजन की याचिका पर अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के माध्यम से केंद्र  को भी नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने, अपने परिवार के सदस्यों और कार्यक्रम से जुड़े अपने सहयोगियों के लिए भी सुरक्षा मांगी थी.

ये VIDEO भी देखें- कुछ सालों में हिंदू-मुस्लिम आबादी होगी बराबर? एसवाई कुरैशी ने बताया सच
 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Owaisi का Shehbaz Sharif-Asim Munir पर तीखा तंज | Adampur| Rahim Yar Khan Airbase
Topics mentioned in this article