दिल्ली को 13 दिन बाद तमतमाते सूरज से मिली राहत, जानें अगले 6 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने अगले छह दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में 13 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लगभग दो हफ्ते बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा. दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहे, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और जून के महीने में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी के सभी मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पुरवाई हवा चलने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Rain Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत 

आईएमडी ने अगले छह दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

एक जून से मानसून का मौसम शुरू होने के साथ इस बार राजधानी में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. आमतौर पर दिल्ली में जून महीने के पहले 13 दिनों में 13.8 मिमी बारिश होती है.

स्काईमेट के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि मानसून के 27 जून अथवा उससे एक दो दिन पहले दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

दिल्ली: चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना

Weather Alert: देश में कम नहीं हो रहा हीट वेव, अगले 2 दिनों तक दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों जारी रहेगा गर्मी का कहर

अगले हफ्ते इन राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली-NCR को अभी करना होगा मानसून का इंतजार, जानें- IMD का पूर्वानुमान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India