भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने क्वात्रा की नियुक्ति का ऐलान अपने आधिकारिक वेबसाइट पर किया है. जनवरी में तरनजीत सिंह संधू के रिटायरमेंट के बाद से ये पद खाली था. क्वात्रा जल्द ही वॉशिंगटन DC में अपनी नई जिम्मेदारियां संभाल लेंगे. इससे पहले विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के विदेश सचिव के रूप में कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भारत के पक्ष को मजबूती के साथ पेश किया है.
विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. उनका राजनयिक कार्यकाल करीब 32 सालों से ज्यादा का है. वे नेपाल में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं. उन्हें भारत नेपाल संबंधों को सुधारने का भी क्रेडिट दिया जाता है.
भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौते हुए : विदेश सचिव विनय क्वात्रा
फ्रेंच और रूसी भाषा के जानकार
क्वात्रा साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. वो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच और रूसी भाषा भी जानते हैं. उन्होंने जिनेवा के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से इंटरनेशनल रिलेशंस में डिप्लोमा भी किया है.
अमेरिका और फ्रांस में राजदूत के तौर पर कर चुके काम
वे इससे पहले भी अमेरिका और फ्रांस में राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं. विनय क्वात्रा अप्रैल 2022 से भारत के विदेश सचिव के तौर पर 15 जुलाई 2024 तक कार्यरत रहे हैं. क्वात्रा मोदी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शामिल हैं.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को 16 महीने का सेवा विस्तार मिला, साल के अंत में होना था रिटायर
SAARC में भी कर चुके काम
क्वात्रा दक्षिण अफ्रीका के डरबन, चीन और रूस में भारतीय वाणिज्य दूतावास में, अफगानिस्तान और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) में आर्थिक, व्यापार और वित्त मुद्दों के प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं.
पीएमओ में रहे ज्वॉइंट सेक्रेटरी
क्वात्रा 2015 से 2017 के बीच पीएमओ में ज्वॉइंट सेक्रेटरी थे. उन्हें फरवरी 2020 तक फ्रांस में राजदूत के रूप में भेजा गया था. फ्रांस से उनके लौटने पर उन्हें नेपाल भेज दिया गया.
"QUAD देश अच्छी तरह समझते हैं..." : यूक्रेन पर अपने रुख, अपनी स्थिति को लेकर बोला भारत