'... तो ऐसे ही मंडियों में किसानों का होता रहेगा शोषण' : BJP सांसद वरुण गांधी

बीजेपी ( BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने किसानों के समर्थन में एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही लिखा है ‘जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी.
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को लेकर जहां केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध जारी है, वहीं बीजेपी ( BJP) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने किसानों के समर्थन में एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही लिखा है ‘जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए'. वीडियों में कहते हुए दिख रहे हैं कि आपने देखा है कि मोहम्मदी में किसान ने खुद अपनी धान की फसल में आग लगा ली. पीलीभीत में भी ऐसा हुआ है. 17 जिलों में ऐसा हो चुका है कि किसान खुद अपनी धान में आग लगा रहा है. यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही शर्म का विषय पूरे राष्ट्र में बन चुका है. आप इस समय अच्छे से जानते हैं कि किसान कितने कष्ट में हैं. किसान प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए हैं. बाढ़ और बारिश से परेशानी हुई है. लेकिन हर चीज में झूठा कारण ढूंढ़कर किसानों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'सेंट्रल विस्टा में लैंड यूज बदलने के खिलाफ याचिकाकर्ता पर लगाएं जुर्माना, केस करें खारिज', SC में केंद्र का जवाब

Advertisement

साथ ही वरुण गांधी कहते हैं कि कभी नमी तो कभी कालापन का बहाना बताकर उसके धान को आप रिजेक्ट कर देते हैं, फिर बिचौलियो के पास भेज देते हैं. किसान धान को बिचौलियों को 1100-1200 रुपये में बेचते हैं और वहीं आपके पास आकर 1940 रुपये में बेच रहे हैं. आप क्यों बददुआ लेना चाहते हैं, वह तो ऐसे ही टूटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मेरा प्रतिनिधि हर एक क्रय केंद्र पर रहेगा और निगरानी करेगा. अगर किसी तरीके का भ्रष्टाचार, ढिलाई या किसी तरीके की क्रूरता किसानों के साथ मिलती है तो मैं सरकार के सामने हाथ-पांव नहीं जोड़ूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और सभी को गिरफ्तार कराऊंगा. 

Advertisement

पीलीभीत में मंडी समिति के निरीक्षण के दौरान अफसरों को दी चेतावनी

शुक्रवार को  दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वरुण गांधी पीलीभीत में मंडी समिति में निरीक्षण करने गये थे और वहां उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया. वहीं इस मामले में प्रभारी आरएमओ या किसी भी अधिकारी ने टिप्पणी करने से इंकार किया है. वरुण गांधी ने आरोप लगाया कि किसान अव्यवस्थाओं के कारण बिचौलियों से अपने अनाज बेचने के लिए मजबूर हो रहा है. उन्होंने वहां उपस्थित प्रभारी डिप्टी आरएमओ ज्ञान चंद वर्मा एवं मंडी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों के साथ अत्याचार हुआ तो वह अब सरकार के आगे हाथ पांव नही जोड़ेंगे, सीधे अदालत जाएंगे और सबको गिरफ्तार करवाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी
Topics mentioned in this article