महंगाई से राहत की कवायद, केंद्रीय खाद्य मंत्री ने लॉन्‍च किया 60 रुपये/किलो 'भारत दाल'

इस नई पहल के जरिए आम उपभोक्ताओं को सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित कर उन्हें सस्ती कीमतों पर ये दाल उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सस्ती कीमतों पर ये दाल उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को सब्सिडी वाली सस्ती चना दाल की बिक्री को लॉन्‍च किया. 'भारत दाल' ब्रांड नाम के तहत सब्सिडी वाली चना दाल के एक किलो पैक की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जबकि चना दाल के 30 किलो पैक की कीमत 55 रुपये प्रति किलो तय की गई है. सब्सिडी वाली सस्ती चना दाल को दिल्ली-एनसीआर इलाके में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) के खुदरा आउटलेट्स पर बेचा जा रहा है.

इस नई पहल के जरिए आम उपभोक्ताओं को सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित कर उन्हें सस्ती कीमतों पर ये दाल उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. 

खाद्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोट के मुताबिक, चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) द्वारा दिल्ली-एनसीआर इलाके में उसके अपने खुदरा दुकानों और NCCF, केंद्रीय भंडार और सफल के आउटलेट के माध्यम से वितरण के लिए की जाती है. 

इस व्यवस्था के तहत, चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों और उनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है. चना भारत में सबसे अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाली दाल है और पूरे भारत में कई तरह से इसका सेवन किया जाता है. 

इससे पहले टमाटर की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए खाद्य मंत्रालय पिछले शुक्रवार से ही NAFED और NCCF के आउटलेट्स और मोबाइल सेंटर्स की मदद से 80 रुपये प्रति किलो के सस्ते रेट पर देश के कई बड़े शहरों में उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध करा रहा है.

ये भी पढ़ें :

* सरकार का काम स्टार्टअप को सुविधा प्रदान करना है, नियामक बनना नहीं : पीयूष गोयल
* साढ़े तीन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को 35 ट्रिलियन बनाने के काम में लगी है सरकार : पीयूष गोयल
* दुनिया का हर देश भारत के साथ व्यापार करने को उत्सुक : पीयूष गोयल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka