रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन के दो कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

डेमू ट्रेन (Memu Train) के 2 कोच में आग लगने के बाद यात्री प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी (Ratnagiri) पहुंचे.घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के दो कोच में रविवार सुबह आग लग गई.
रतलाम:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन (Memu Train) के 2 कोच में रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन (Pritam Nagar Railway Station) पर आग लग गई. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर लिए गए हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना सुबह 7 : 00 बजे के लगभग की है. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. 

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग ट्रेन के ड्रायविंग कोच में लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है और हादसे में दो बोगियां जली हैं.

Advertisement

आग लगने की घटना के बाद रेल विभाग यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सकता. इस कारण यात्री खुद ही अपना सामान लकेर रेलवे स्टेशन के समीप के रत्तागिरी फोरलेन पहुंचे और अलग-अलग साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. रेल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच के लिए मौके पर पहुंची है. इस घटना के कारण दूसरी ट्रेनें भी थोड़े समय के लिए प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: चलती बस में Fire Accident से बचने का क्या है उपाय? जानिए | NDTV की मुहीम