कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सबेरे से ही संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले विरोध की शुरूआत संसद के गलियारों से हुई. सोनिया गाँधी समेत सभी कांग्रेसी सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर आए और जमकर नारेबाजी की. उसके बाद कांग्रेस सांसदों का जत्था राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च करने के लिए निकला. लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया और हिरासत में ले लिया गया. इस पैदल मार्च का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे थे.
इसके बाद विरोध का केन्द्र बना कांग्रेस मुख्यालय. पार्टी मुख्यालय में प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और वे पीएम आवास घेरने के लिए अपने सांसदों के साथ निकलीं. लेकिन वहां वो कामयाब नहं हो सकीं. पुलिस की घेराबंदी को उन्होंने तोड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. फिर वो सड़क पर ही बैठ गईं और साथी कार्यकर्ता के साथ विरोध प्रदर्शन करने लगीं. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया.
उधर, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज 5 अगस्त, 2022 को नीतिगत ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद रेपो रेट 4.9% से बढ़कर 5.4% हो गया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी घोषणा में कहा कि हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या से गुजर रहे हैं और वित्तीय बाजार भी अस्थिर रहे हैं. वैश्विक और घरेलू परिदृश्यों को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बहरहाल देखते हैं आज की प्रमुख खबरें...
Here are the LIVE updates on Today's Big and Breaking News:
दिल्ली में कोरोना एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा है. शुक्रवार को राजधानी में कुल 2419 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते छह महीने में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 3 फरवरी को सबसे ज्यादा 2668 मामले दर्ज किए थे.
भारत को आठवां स्वर्ण पदक मिल गया है. साक्षी मलिका ने 62 किग्रा भार वर्ग में 0-4 से पिछड़ने के बाद भारत को पदक से नवाज दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महंगाई, बेरोजगारी और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. जिस दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, उसी दिन कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर यह विरोध प्रदर्शन किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं. इससे पहले ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज उनके आवास पर मिल चुकी थीं.
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत. अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी.
राष्ट्रपति से मिलेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. आज शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी मुलाकात
#CommonwealthGames2022 में कुश्ती प्रतियोगिताएं भारतीय समय के अनुसार शाम 5:15 बजे से फिर से शुरू होंगी
दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से थोड़ी देर में मुलाकात होगी.
हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से बचने के लिए भारत-चीन सैन्य वार्ता मंगलवार को आयोजित की गई थी. लद्दाख में ये बातचीत हुई जिसमें दोनों तरफ से वरिष्ठ अधिकारी वार्ता में शामिल हुए. सूत्र के मुताबिक, यह वार्ता हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से बचने के उपायों पर ज्यादा केंद्रित थी.
पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने बीरभूम टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. उन्हें सोमवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है: सीबीआई सूत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी NITI Aayog के गवर्निंग काउंसिल की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक 7 अगस्त को राष्ट्रपति भवन के Cultural Centre में होगी.
बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध मार्च शुरू हो गया है. यह पैदल मार्च राष्ट्रपति भवन तक जाएगा. राहुल गांधी भी इस मार्च में शामिल हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंची.
विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने JKPSI पेपर लीक मामले ( Paper of JKPSI ) में जम्मू सहित कई लोकेशन पर कर रही है छापेमारी.
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज 5 अगस्त, 2022 को नीतिगत ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद रेपो रेट 4.9% से बढ़कर 5.4% हो गया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी घोषणा में कहा कि हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या से गुजर रहे हैं और वित्तीय बाजार भी अस्थिर रहे हैं. वैश्विक और घरेलू परिदृश्यों को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
महंगाई और बेरोजगारी पर देशव्यापी हल्लाबोल शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने लगभग एक सदी पहले जो कुछ भी ईंट-पत्थरों से बनाया था, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है."
महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार अगले सोमवार तक टल गया है. चर्चा थी कि आज शाम तक कैबिनेट का विस्तार नामों पर सहमति बनने के बाद हो सकता है.
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन है. कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगे और पीएम आवास घेरने की भी होगी कोशिश होगी.
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहने की आशंका है. पुलिस ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों के आधार पर मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया जाएगा.
मुंबई कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि बीती रात से ही पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नोटिस देने और कुछ लोगों को हिरासत में लेने का काम कर रही है. पार्टी नेता चरणजीत सिंह सप्रा ने NDTV को फोन पर बताया कि करीब 2000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस से सीआरपीसी 149 का नोटिस मिल चुका है लेकिन हम डरेंगे नहीं और आंदोलन कर के रहेंगे.
दिल्ली पुलिस ने केसी वेणुगोपाल को लेटर लिखकर जानकारी दी है कि जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू है, लिहाजा किसी तरह के प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी जा सकती.
मानव रहित ड्रोन तो बहुत हैं, लेकिन अब इंसान को ले जाने वाला ड्रोन भी आ गया है. जी हां, अब ड्रोन की मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. देश के पहले मानव ड्रोन (Human Drone) का परीक्षण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देखा था. इस ड्रोन को पुणे के चाकन में सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है. इसे बनाने में चार साल से अधिक का समय लगा है. काफी मेहनत के बाद ये ड्रोन बनकर तैयार हुआ है. इस ड्रोन को भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है.
महंगाई के विरोध के मुद्दे पर राहुल गांधी आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. गुरुवार को राहुल गांधी ने ED की पूछताछ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, देश हित में काम करता रहूंगा.