1 month ago
नई दिल्ली:

नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से आज आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं. वहीं फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मामलों में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन जेल से ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. दंगे से संबंधित हत्या के मामले में हुसैन की अंतरिम जमानत के अनुरोध वाली याचिका पर पुलिस की ओर से जवाब देते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब कैदियों ने जेल से ही चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. आने वाले दिनों में ये आकंड़ा और बढ़ सकता है.

महाकुंभ 2025 हुआ शुरू

आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

Jan 13, 2025 22:09 (IST)

मप्र के जबलपुर में घर में आग लगने से 10 कुत्तों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सुनसान पड़े एक घर में आग लगने से कम से कम दस कुत्तों की जलकर मौत हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम संजीवनी नगर इलाके में हुई. संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल ने कहा कि आग में दस कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग जब लगी, तो घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.

Jan 13, 2025 22:09 (IST)

मप्र के जबलपुर में घर में आग लगने से 10 कुत्तों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सुनसान पड़े एक घर में आग लगने से कम से कम दस कुत्तों की जलकर मौत हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम संजीवनी नगर इलाके में हुई. संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल ने कहा कि आग में दस कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग जब लगी, तो घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.

Jan 13, 2025 22:06 (IST)

स्पेन,ईयू के साथ भारत के संबंध इस मुश्किल समय में स्थिरता लाने वाला कारक : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि स्पेन और यूरोपीय संघ(ईयू) के साथ भारत के संबंध इस मुश्किल समय में स्थिरता लाने वाला एक कारक हो सकता है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के करीब ढाई महीने बाद, संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए जयशंकर सोमवार से मैड्रिड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, कहा कि उन्होंने मैड्रिड में राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय 'हमारी अपनी पहचान के साथ विदेश नीति' था.

Jan 13, 2025 22:04 (IST)

कलकत्ता HC ने कोयला घोटाले के आरोपी विकास मिश्रा को पॉक्सो मामले में जमानत दी

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कथित कोयला घोटाले के आरोपी विकास मिश्रा को नाबालिग के उत्पीड़न के मामले में सोमवार को जमानत दे दी. नाबालिग की मां की शिकायत पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामले के आधार पर मिश्रा को कोलकाता पुलिस ने 24 नवंबर को गिरफ्तार किया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में है. न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मिश्रा को सशर्त जमानत देते हुए उसे 10,000 रुपये का जमानत मुचलका और इतनी ही राशि की दो जमानत पेश करने का निर्देश दिया.

Jan 13, 2025 22:03 (IST)

दिल्ली पुलिस ने 2023 के शाहीन बाग हत्याकांड में वांछित व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 2023 में शाहीन बाग इलाके में हुई एक हत्या के सिलसिले में वांछित 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिये गये शोजिब को 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों के अनुसार 29 दिसंबर, 2023 को पुलिस को पीसीआर कॉल कर दक्षिण दिल्ली जिले के शाहीन बाग में चाकूबाजी की घटना की सूचना दी गयी थी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस दल को घटनास्थल पर दो व्यक्ति अब्दुल्ला (13) और उसके चाचा अकीब उर्फ ​​मोनू (19) मिले थे जिन पर शमीम के नेतृत्व में एक समूह ने पत्थरों और चाकुओं से हमला किया था.

Jan 13, 2025 22:02 (IST)

भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया

भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूर-अल-इस्लाम को तलब किया और उन्हें बताया कि भारत ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पर बाड़ लगाने के निर्माण में सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया है. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को पड़ोसी देश के विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किए जाने और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘‘गतिविधियों’’ पर अपनी ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त करने के एक दिन बाद भारत ने यह कदम उठाया.

Advertisement
Jan 13, 2025 21:57 (IST)

टैंक-रोधी ‘गाइडेड’ मिसाइल 'नाग एमके-2' के नये संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘गाइडेड’ मिसाइल नाग एमके-2 का सफल क्षमता परीक्षण किया है।रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण हाल ही में राजस्थान के पोखरण में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फायरिंग रेंज में किए गए. मंत्रालय ने कहा है, ‘‘स्वदेशी तकनीक से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड’ मिसाइल नाग एमके-2 का क्षमता परीक्षण हाल ही में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोखरण फील्ड रेंज में सफलतापूर्वक किया गया.’’

Jan 13, 2025 21:50 (IST)

उत्तराखंड : चकराता के एक गांव में आग लगने से 62 बकरियां जलकर हुईं राख

उत्तराखंड के चकराता में देर रात लावड़ी गांव मे मौजूद एक छानी में भीषण आग लग गई, जिसमें 62 बकरियां जलकर राख हो गईं. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

Advertisement
Jan 13, 2025 21:41 (IST)

BSF ने तस्करी के आरोप में दो बांग्लादेशी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी का प्रयास करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंधित फेंसेडिल की कुल 535 बोतलें, टेपेंटाडोल की 400 पट्टियां और दो मवेशी जब्त किए गए, जिन्हें भारत से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया रहा था। साथ ही, बांग्लादेश से भारत तस्करी कर लाए जा रहे 100 कबूतर भी बरामद किए गए.

Jan 13, 2025 21:41 (IST)

यूपी : लखीमपुर-खीरी में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब आयशा (सात), रुहान (चार), महनूर (चार) और फरहीन (11) सड़क किनारे खेल रहे थे.

Advertisement
Jan 13, 2025 21:40 (IST)

सरकार ने सामाजिक संगठनों के साथ साझेदारी के लिए CSR शुरुआत की

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सामाजिक संगठनों, व्यक्तियों और कॉरपोरेट समूह के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक नयी सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) नीति का अनावरण किया है. ‘पंखुड़ी’ नाम की नीति तीन प्रमुख मिशन के तहत कार्यों मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य का सहयोग करने के लिए डिज़ाइन की गई है. मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के ‘विद्यांजलि’ पोर्टल की तर्ज पर पंखुड़ी के लिए एक समर्पित पोर्टल शुरू करने की योजना बनाई है.

Jan 13, 2025 21:35 (IST)

यूपी : रिश्तेदार के घर आई युवती ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवती ने कथित तौर पर कमरे की छत से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजित चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि पिपरा हसनपुर गांव में एक रिश्तेदार के घर आई ममता नामक युवती का शव पंखे से लटकता मिला है. चौहान के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Jan 13, 2025 20:41 (IST)

तिब्बत काउंटी में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया

चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे के डिंगरी काउंटी में सोमवार रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 8:58 बजे पवित्र शहर शिगाज़े के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसी क्षेत्र में आठ जनवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 126 लोग मारे गए थे और 188 अन्य घायल हो गए थे. चीन ने इलाके में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया है. आठ जनवरी के भूकंप के बाद, इस क्षेत्र में 640 से अधिक झटके महसूस किए गए.

Jan 13, 2025 19:16 (IST)

एफडीए ने पालघर में आयुर्वेदिक दवा कंपनी पर छापा मारा, तीन लाख रुपये की दवाइयां जब्त

महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सोमवार को बताया कि उसने पालघर जिले में एक आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माण कंपनी के परिसर पर छापेमारी कर मानदंडों के उल्लंघन का पता लगाया है. एफडीए ने एक बयान में कहा कि उसके अधिकारियों ने आठ जनवरी को जिले में वाडा तालुका के धाकीवली गांव में ‘शीतल मेडिकेयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट’ नामक कंपनी के परिसर पर छापेमारी कर 3,09,023 रुपये मूल्य की आयुर्वेदिक दवाएं जब्त कीं.एफडीए ने बताया कि जब्त उत्पाद औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 की धारा तीन (डी) का उल्लंघन कर रहे थे. यह कानून गुमराह करने वाली दवाओं के बारे में आपत्तिजनक दावों और विज्ञापनों पर रोक लगाता है.

Jan 13, 2025 18:12 (IST)

साल 2024 : चीन का ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री 3 करोड़ से अधिक

चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने सोमवार को नवीनतम डेटा जारी किया, जिसमें कहा गया कि साल 2024 में चीन का ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री दोनों 3 करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई, जिसने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया. नवीनतम डेटा के अनुसार, गत वर्ष चीन में ऑटोमोबाइल उत्पादन मात्रा 3 करोड़ 12 लाख 82 हजार और ऑटोमोबाइल बिक्री मात्रा 3 करोड़ 14 लाख 36 हजार तक पहुंच गई, दोनों 2023 की तुलना में क्रमशः 3.7 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत की वृद्धि है.

Jan 13, 2025 17:31 (IST)

महाकुंभ मेला शुरू, 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया। मेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को शाम चार बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया.

Jan 13, 2025 17:05 (IST)

VIDEO : महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

Jan 13, 2025 16:58 (IST)

देहरादून से किडनेप किए थे दो बच्चे, यूपी से 4 आरोपी गिरफ्तार

2 जनवरी को देहरादून के यमुना कॉलोनी से 5 और 2 साल के दो बच्चों के अपहरण के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अलग-अलग जगह से दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसे तलाश किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चों का अपहरण बेचने की मंशा से किया गया था. 5 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया था जबकि 2 साल के बच्चे का सौदा 2 लाख रुपए में किया गया था.

Jan 13, 2025 16:58 (IST)

देहरादून से किडनेप किए थे दो बच्चे, यूपी से 4 आरोपी गिरफ्तार

2 जनवरी को देहरादून के यमुना कॉलोनी से 5 और 2 साल के दो बच्चों के अपहरण के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अलग-अलग जगह से दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसे तलाश किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चों का अपहरण बेचने की मंशा से किया गया था. 5 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया था जबकि 2 साल के बच्चे का सौदा 2 लाख रुपए में किया गया था.

Jan 13, 2025 16:54 (IST)

महाकुंभ की व्यवस्था से उमा भारती हुईं प्रसन्न, सीएम योगी की तारीफ की

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने संगम की रेती पर लगे आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि धन्य है भारत, धन्य है श्री प्रयागराज और धन्य है महाकुंभ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि मैं आज सवेरे प्रयागराज पहुंच गई. महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं. आज सवेरे जब श्री प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए. स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा इतनी अच्छी है, जो आज तक नहीं देखी.

Jan 13, 2025 16:49 (IST)

क्लैट 2025: सीएनएलयू की याचिकाओं पर सुनवायी करेगा उच्चतम न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ‘कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की याचिकाओं पर 15 जनवरी को सुनवाई करेगा, जिसमें सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणामों के खिलाफ दायर याचिकाओं को विभिन्न उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है. उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट), 2025 के परिणामों से संबंधित ‘कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज’ (सीएनएलयू) की दो अलग-अलग याचिकाओं को सूचीबद्ध किया. ये याचिकाएं एक प्रामाणिक फैसले और विभिन्न उच्च न्यायालयों में अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग याचिकाएं दायर करने से बचने के लिए दायर की गई हैं. सीएनएलयू ने अधिवक्ता प्रीता श्रीकुमार अय्यर के माध्यम से याचिका दायर की.

Jan 13, 2025 16:12 (IST)

चुनाव आयोग से कार्रवाई का आश्वासन मिला : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेताओं से चुनाव आयोग से मिलकर भाजपा की शिकायत की है. चुनाव आयोग के दफ्तर से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें आयोग की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन मिला है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह पैसे, कपड़े और चश्मे बांट रही है. वहीं, अवध ओझा ने अपने नामांकन पर कहा कि वह 15 जनवरी को अपना नॉमिनेशन करेंगे. 14 जनवरी को उनका वोटर कार्ड बन जाएगा. 

Jan 13, 2025 15:55 (IST)

आम आदमी पार्टी के MLA महेंद्र गोयल पूछताछ के लिए दक्षिणी दिल्ली पुलिस के AATS दफ्तर पहुंचे हैं. अवैध-बांग्लादेशों के सिंडिकेट जुड़े मामले में उनसे पूछताछ होनी है.

Jan 13, 2025 15:40 (IST)

BJP के साथ दिल्ली चुनाव लड़ेगी JDU और LJP : सूत्र

जदयू और लोजपा (रामविलास) दिल्ली में भाजपा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जदयू और लोजपा (रामविलास) को भाजपा एक-एक सीट देगी. बुराड़ी विधानसभा सीट से जदयू और संगम विहार सीट से लोजपा(आर) अपने प्रत्याशी उतारेगी. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू 2 (बुराड़ी, संगम विहार) और लोजपा 1 (सीमापुरी) सीट पर चुनाव लड़ी थी.

Jan 13, 2025 15:27 (IST)

चुनाव आयोग ने AAP नेताओं को दिया मिलने का समय

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को मिलने का वक्त दे दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, सजय सिंह और राघव चड्ढा मुलाकात करेंगे.

Jan 13, 2025 15:02 (IST)

देहरादून : 3 युवकों को बाइक स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने बाइक की सीज

देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में स्टंट बाइकिंग करते युवकों का वीडियो (Bike Stunt Viral Video) सामने आया था. बाइक स्टंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. अब इस मामले में देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने तीनों युवकों के खिलाफ एक्शन लिया.

Jan 13, 2025 14:22 (IST)

आग से घर को बचाने के लिए खूब पैसा बहा रहे अमेरिकी रईस, 1 घंटे के लिए खर्च कर रहे हैं 1.7 लाख

कैलिफोर्निया में कई जंगली आग भड़कने के कारण लॉस एंजेलिस के सबसे महंगे इलाकों में घरों को खतरा है. ऐसे में अमीर लोग प्राइवेट फायर सर्विस की ओर रुख कर रहे हैं. वो इसके लिए भारी भरकम रकम तक चुका रहे हैं.

Jan 13, 2025 13:12 (IST)

महाकुंभ में जानिए कब-कब है शाही स्नान

Jan 13, 2025 13:09 (IST)

ठाणे में ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत; नाबालिग चालक हिरासत में

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक मेट्रो निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चलाने वाले 15 वर्षीय नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया गया है. (भाषा)

Jan 13, 2025 13:03 (IST)

गले में रुद्राक्ष की माला, चढ़ाई भगवा चादर: महाकुंभ में भक्ति के रंग में दिखीं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने आज सुबह महाकुंभ में पूजा की. कैलाशानंद गिरि महाराज के अनुसार, वह महाकुंभ में रुकने वाली हैं और गंगा में डुबकी भी लगाएंगी.

Jan 13, 2025 12:45 (IST)

पीएम मोदी ने किया Z-Morh सुरंग का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं.

Jan 13, 2025 12:08 (IST)

‘हिंदी औरतों की भाषा', युवराज के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान, मचा बवाल

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिसने बवाल मचा दिया है. इस बार योगराज ने हिन्दी भाषा पर लेकर बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. योगराज ने हिन्दी भाषा को लड़किया की भाषा कह दिया है. 

Jan 13, 2025 11:31 (IST)

बेंगलुरु में तीन गायों के थन काटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु में कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी सैयद नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे. आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि नसरू ने जब अपराध को अंजाम दिया उस वक्त वह नशे में था. (भाषा इनपुट के साथ)

 

Jan 13, 2025 11:10 (IST)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई है. एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है. ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, यह घटना रविवार को हरनई जिले के खोस्त इलाके में हुई.

क्वेटा के पास संजदी इलाके में कोयला खदान के ढहने से 11 खनिकों की मौत की घटना के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है. वर्तमान में, अधिकारी संजदी खदान से शेष शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

Jan 13, 2025 10:49 (IST)

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन रविवार को शुरू हो गया है. मेरठ साउथ और मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन को दौड़ाया गया.

Jan 13, 2025 10:38 (IST)

महाकुंभ के पहले दिन इस शिव भक्त का जोश देख आप भी झूम उठेंगे

महाकुंभ के पहले दिन श्रद्धालुओं का जोश भी देखते ही बनता है. ऐसे ही एक बुजुर्ग श्रद्धालु का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में बुजुर्ग श्रद्धालु भगवान शिव की धुन में रमे हुए दिख रहे हैं.

Jan 13, 2025 10:03 (IST)

IIT-खड़गपुर का स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में मृत मिला

आईआईटी-खड़गपुर (IIT-Kharagpur) के एक स्टूडेंट को उसके हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट शॉन मलिक को रविवार को उसके माता-पिता ने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया, जो उससे मिलने आए थे. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि बार-बार फोन करने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Jan 13, 2025 09:38 (IST)

गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 8 की मौत

गाजा पट्टी के क्षेत्रों में हुए इजरायली हमलों में आठ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, सिविल डिफेंस इन गाजा के प्रवक्ता महमूद बसल ने जानकारी देते हुए बताया, ''गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में इजरायली ड्रोन हमले से निशाना बनाकर फिलिस्तीनियों की भीड़ पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.''

वहीं एक अलग हमले में गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में अल-करामा पड़ोस में हवाई हमले में दो फिलिस्तीनी मारे गए, और गाजा शहर के पूर्व में अल-शुजाइया पड़ोस में इजरायली हमले में दो और मारे गए.

Jan 13, 2025 09:17 (IST)

महाकुंभ की शुरुआत, सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

 धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई. इस दिन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. कई श्रद्धालुओं ने महाकुंभ को लेकर आईएएनएस से बातचीत की.

इस वर्ष की महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं, वे स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं. खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Jan 13, 2025 09:06 (IST)

आतंकी भी बेचैन, समझिए पाक के सीने में क्यों चुभ रहा होगा कश्मीर का यह 'Z'

6.5 किलोमीटर लंबे जेड मोड़ सुरंग को तैयार करने में कुल 2400 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने का मकसद श्रीनगर से सोनमर्ग और बाद में लद्दाख के बीच पहुंच को पहले से और बेहतर करने का है.

Jan 13, 2025 08:38 (IST)

मुंबई : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने नकली भारतीय नोट छापने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 500 और 200 रुपये के नोट भी बरामद किए हैं. मुंबई की बायकुला पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोग 500 रुपये के नकली नोट बेचने के लिए बायकुला इलाके में आ रहे हैं. 

Jan 13, 2025 08:11 (IST)

अयोध्या राम मंदिर में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Jan 13, 2025 07:33 (IST)

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें कब तक कहर ढहाएगी सर्दी

दिल्ली-एनसीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊपर से ठंडी हवाओ ने मौसम को और सर्द बना दिया है. इस कड़ाके की ठंड से फिलहाल दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को राहत मिलने के कोई आसार नहीं है

Jan 13, 2025 06:59 (IST)

लॉस एंजिल्स आग: अब तक 26 की मौत, 12 हजार इमारतें खाक

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक आग बढ़ती ही जा रही है. इस आग की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई है.

Jan 13, 2025 06:52 (IST)

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट : अश्विनी वैष्णव

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट : अश्विनी वैष्णवरेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारि‍यों का अपडेट देते हुए बताया कि "पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है.

Jan 13, 2025 06:45 (IST)

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी प्रथम स्नान की शुभकामनाएं

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ आज से प्रयागराज में शुरू हो रहा है. सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत पौष पूर्णिमा से हो रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं. 

Jan 13, 2025 06:43 (IST)

आज से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, लोग लगा रहे हैं आस्था की डूबकी

Jan 13, 2025 06:40 (IST)

Mahakumbh 2025: हर हर महादेव... के जयकारे के साथ महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब

आज से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो रहा है. प्रयागराज में गंगा तट पर देश-दुनिया से आए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर प्रशासन ने भी तमाम तरह के इंतजाम किए हुए हैं. एक उम्मीद के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में हर दिन लगभग एक करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article