29 minutes ago
नई दिल्ली:

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

लॉस एंजिल्स में आग का तड़वा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. आने वाले दिनों में ये आकंड़ा और बढ़ सकता है.

महाकुंभ 2025 हुआ शुरू

आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

Jan 13, 2025 11:31 (IST)

बेंगलुरु में तीन गायों के थन काटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु में कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी सैयद नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे. आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि नसरू ने जब अपराध को अंजाम दिया उस वक्त वह नशे में था. (भाषा इनपुट के साथ)

 

Jan 13, 2025 11:10 (IST)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई है. एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है. ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, यह घटना रविवार को हरनई जिले के खोस्त इलाके में हुई.

क्वेटा के पास संजदी इलाके में कोयला खदान के ढहने से 11 खनिकों की मौत की घटना के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है. वर्तमान में, अधिकारी संजदी खदान से शेष शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

Jan 13, 2025 10:49 (IST)

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन रविवार को शुरू हो गया है. मेरठ साउथ और मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन को दौड़ाया गया.

Jan 13, 2025 10:38 (IST)

महाकुंभ के पहले दिन इस शिव भक्त का जोश देख आप भी झूम उठेंगे

महाकुंभ के पहले दिन श्रद्धालुओं का जोश भी देखते ही बनता है. ऐसे ही एक बुजुर्ग श्रद्धालु का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में बुजुर्ग श्रद्धालु भगवान शिव की धुन में रमे हुए दिख रहे हैं.

Jan 13, 2025 10:03 (IST)

IIT-खड़गपुर का स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में मृत मिला

आईआईटी-खड़गपुर (IIT-Kharagpur) के एक स्टूडेंट को उसके हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट शॉन मलिक को रविवार को उसके माता-पिता ने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया, जो उससे मिलने आए थे. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि बार-बार फोन करने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Jan 13, 2025 09:38 (IST)

गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 8 की मौत

गाजा पट्टी के क्षेत्रों में हुए इजरायली हमलों में आठ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, सिविल डिफेंस इन गाजा के प्रवक्ता महमूद बसल ने जानकारी देते हुए बताया, ''गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में इजरायली ड्रोन हमले से निशाना बनाकर फिलिस्तीनियों की भीड़ पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.''

वहीं एक अलग हमले में गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में अल-करामा पड़ोस में हवाई हमले में दो फिलिस्तीनी मारे गए, और गाजा शहर के पूर्व में अल-शुजाइया पड़ोस में इजरायली हमले में दो और मारे गए.

Advertisement
Jan 13, 2025 09:17 (IST)

महाकुंभ की शुरुआत, सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

 धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई. इस दिन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. कई श्रद्धालुओं ने महाकुंभ को लेकर आईएएनएस से बातचीत की.

इस वर्ष की महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं, वे स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं. खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Jan 13, 2025 09:06 (IST)

आतंकी भी बेचैन, समझिए पाक के सीने में क्यों चुभ रहा होगा कश्मीर का यह 'Z'

6.5 किलोमीटर लंबे जेड मोड़ सुरंग को तैयार करने में कुल 2400 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने का मकसद श्रीनगर से सोनमर्ग और बाद में लद्दाख के बीच पहुंच को पहले से और बेहतर करने का है.

Advertisement
Jan 13, 2025 08:38 (IST)

मुंबई : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने नकली भारतीय नोट छापने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 500 और 200 रुपये के नोट भी बरामद किए हैं. मुंबई की बायकुला पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोग 500 रुपये के नकली नोट बेचने के लिए बायकुला इलाके में आ रहे हैं. 

Jan 13, 2025 08:11 (IST)

अयोध्या राम मंदिर में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Advertisement
Jan 13, 2025 07:33 (IST)

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें कब तक कहर ढहाएगी सर्दी

दिल्ली-एनसीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊपर से ठंडी हवाओ ने मौसम को और सर्द बना दिया है. इस कड़ाके की ठंड से फिलहाल दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को राहत मिलने के कोई आसार नहीं है

Jan 13, 2025 06:59 (IST)

लॉस एंजिल्स आग: अब तक 26 की मौत, 12 हजार इमारतें खाक

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक आग बढ़ती ही जा रही है. इस आग की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Jan 13, 2025 06:52 (IST)

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट : अश्विनी वैष्णव

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट : अश्विनी वैष्णवरेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारि‍यों का अपडेट देते हुए बताया कि "पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है.

Jan 13, 2025 06:45 (IST)

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी प्रथम स्नान की शुभकामनाएं

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ आज से प्रयागराज में शुरू हो रहा है. सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत पौष पूर्णिमा से हो रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं. 

Jan 13, 2025 06:43 (IST)

आज से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, लोग लगा रहे हैं आस्था की डूबकी

Jan 13, 2025 06:40 (IST)

Mahakumbh 2025: हर हर महादेव... के जयकारे के साथ महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब

आज से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो रहा है. प्रयागराज में गंगा तट पर देश-दुनिया से आए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर प्रशासन ने भी तमाम तरह के इंतजाम किए हुए हैं. एक उम्मीद के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में हर दिन लगभग एक करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं

Featured Video Of The Day
Entertainment News: 24 साल बाद पर्दे पर साथ आएंगे Tabu और Akshay Kumar
Topics mentioned in this article