"जेपी, लोहिया की विचारधारा को पाठ्यक्रम में शामिल करें": कुलपतियों की बैठक में बोले बिहार के राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बृहस्पतिवार को कुलपतियों की बैठक में उनसे विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं राम मनोहर लोहिया की विचारधारा शामिल करने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राज्यपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया की विचारधारा संबंधी पढ़ाई अवश्य होनी चाहिए.
पटना:

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) ने बृहस्पतिवार को कुलपतियों की बैठक में उनसे विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) एवं राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) की विचारधारा संबंधी पाठ को शामिल करने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया. साथ ही सर्वसम्मति के बाद निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कर इन्हें पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए.

राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के जनमानस एवं राजनीतिक परिवेश पर इन दोनों महापुरूषों का गहरा प्रभाव है. यहां के असंख्य लोगों एवं अनेक राजनेताओे ने जेपी आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. ऐसे में बिहार के विश्वविद्यालयों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया की विचारधारा संबंधी पढ़ाई अवश्य होनी चाहिए.

बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य सरकार का दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि बिहार की जनभावना का सम्मान करते हुए जेपी और लोहिया के विचारों को विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना अत्यंत आवश्यक है.
राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के राजनीतिक विचार एवं दर्शन को हटा दिया गया है. इस पर बिहार सरकार ने नाराजगी जाहिर की थी.

मीडिया में आयी खबर के मुताबिक, राजभवन के संबंधित विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम द्वारा सीबीएस का पाठ्यक्रम तैयार कर विश्वविद्यालयों में भेजा गया है. इसके तहत जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं राम मनोहर लोहिया के राजनीतिक विचार एवं दर्शन को हटाकर अब पाठ्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय, ज्योतिबा फुले सहित अन्य को शामिल किया गया है. विपक्षी दलों ने भी इस कदम की आलोचना की थी.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* Bihar: बच्‍चों में वायरल फीवर के केसों ने बढ़ाई चिंता, राज्‍य सरकार ने अलर्ट जारी किया
* UP के चुनावी समर में उतरेगी JDU, केसी त्‍यागी बोले- BJP ने सम्‍मानजनक सीटें नहीं दीं तो अकेले लड़ेंगे
* तेजस्वी यादव से मिले चिराग पासवान, पिता की बरसी में आने का दिया न्यौता

Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress