पुतिन का जन्म गरीब परिवार में हुआ था, जहां उनकी मां फैक्ट्री मजदूर थीं और दादा सोवियत नेताओं के रसोइया थे पुतिन ने लेनिनग्राड यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. केजीबी में 15 साल तक खुफिया एजेंट रहे. 1999 में येल्तसिन ने पुतिन को प्रधानमंत्री बनाया और 2000 में पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव बड़े बहुमत से जीता