दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अगस्त महीने में दिल्ली में 15 वर्षों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल से अधिक है. मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास अगले 5 दिनों तक सक्रिय मॉनसून और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.