ISI की शह पर पाकिस्तान ड्रग्स माफ़िया के लिए काम करने वाले 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाली ड्रग्स खासकर हेरोइन की खेप पंजाब में कहां गिराई जाएगी. यह उस वक्त वहां मौजूद होते थे और फिर पाक से आया ड्रग्स का कन्साइनमेंट पंजाब में तय सप्लायर को पहुंचा दिया जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की शह पर पाकिस्तान ड्रग्स माफ़िया के लिए काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के सराय काले खां इलाके से पाकिस्तान के इन मददगारों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों में मलकीत सिंह और हरपाल सिंह पंजाब के तरनतारन तथा धर्मेंद्र सिंह अमृतसर का रहने वाला है.

स्पेशल सेल के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब आ रही ड्रग्स की खेप को पंजाब और भारत के अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे थे, जिसके बदले पाकिस्तान को मोटा पैसा हवाला के जरिए मिल रहा था. गिरफ्तारी आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

बताया जाता है कि इन आरोपियों के लिंक USA और फिलीपींस तक फैले हैं. गिरफ्त में आए दो आरोपी पंजाब से भगोड़े घोषित थे.

Advertisement

MP: जब्त मादक पदार्थ जांच में यूरिया निकला, HC ने पुलिस से व्यक्ति को 10 लाख रु मुआवजा देने का दिया आदेश

Advertisement

ये आरोपी बड़े पैमाने पर साल 2010-2011 से पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को भारत में सप्लाई करते थे और बदले में मोटा पैसा हासिल करते थे. वहीं ड्रोन के जरिए पाक से आने वाली ड्रग्स की इन खेप का पैसा भी हवाला के जरिए पहुंच रहा था. पकड़े गए तीनों आरोपी आतंकी रिन्दा के एक मिडल मेन के जरिए इस काम में जुड़े थे, हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रिन्दा का वो करीबी कौन है.

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों के फोन से फिलीपींस और USA के कई फोन नंबर मिले हैं. ये वो नंबर हैं जहां से इन्हें यह आदेश दिया जाता था कि पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाली ड्रग्स खासकर हेरोइन की खेप पंजाब में कहां गिराई जाएगी. यह उस वक्त वहां मौजूद होते थे और फिर पाक से आया ड्रग्स का कन्साइनमेंट पंजाब में तय सप्लायर को पहुंचा दिया जाता था.

Advertisement

फिलहाल सभी आरोपियों को पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें:

"टॉयलेट के पानी से बनाते थे कॉफी": एक्ट्रेस ने बताया कैसे UAE की जेल में काटा एक महीना

करोड़पति बाप के बेटे का नशे के चलते घर छूटा, फिर सिर्फ 150 रुपये के लिए कर दी हत्या

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: CM Rekha Gupta पहुंचीं कांवड़ शिविर! अंदर से देखिए पूरी व्यवस्था... | Ground Report
Topics mentioned in this article