- गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
- राधिका यादव को तीन गोलियां मारी गईं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
- घटना दोपहर करीब बारह बजे हुई, राधिका अपने परिवार के साथ सेक्टर 57 स्थित आवास में रह रही थीं।
Tennis Player Radhika Yadav Murder News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाले मामले में पिता ने अपनी टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव को गोलियों से भून दिया. राधिका एक उभरती हुए प्लेयर बताई जा रही है, जिसने स्टेट लेवल पर कई खिताब जीते थे. पिता ने बेटी पर एक-एक कर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से तीन उसे लगीं. घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित घर पर हुई. जिस बेटी ने पिता का नाम रोशन किया, वही क्यों उसका कातिल बन गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पिता की गोलियों से छलनी राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है.
राधिका यादव का फाइल फोटो
आखिर हुआ क्या
यह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 57 स्थित आवास पर हुई. राधिका अपने परिवार के साथ यहां रहती थीं. आरोपी पिता ने अपनी बेटी राधिका पर लगातार गोलियां चलाईं. गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर मौके से उस रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया, जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
कौन थी राधिका यादव
राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं. राधिका यादव की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी. राधिका यादव का जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था और वह ITF युगल में शीर्ष 200 में थीं.
गुरुग्राम पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो सेक्टर-57 सुशांत लोक फेज-2 के रहने वाले दीपक यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनकी बेटी करीब 25 वर्षीय राधिका यादव टेनिस की इंटरनेशनल खिलाड़ी थी. पिछले दिनों राधिका ने क्षेत्र में एक टेनिस कोचिंग एकेडमी शुरू कर दी. इसमें काफी युवक-युवतियां कोचिंग लेने आते थे. पुलिस की मानें तो इस एकेडमी को बंद करने के लिए दीपक अपनी बेटी राधिका पर दबाव बना रहा था, लेकिन राधिका मना कर रही थी. आज दोनों में बहस इतनी अधिक हो गई कि दीपक ने तैश में आकर राधिका को गोलियां मार दी. यह गोलियां उसकी कमर पर लगी.
पुलिस की मानें तो उन्हें क्षेत्र के निजी अस्पताल से युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका का चाचा मौके पर मिला, जिसने राधिका काे घर पर ही गोली मारे जाने की जानकारी दी. जब पुलिस घर पहुंची तो दीपक घर पर ही बैठा हुआ था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस पिता से भी पूछताछ कर रही है.