गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। राधिका यादव को तीन गोलियां मारी गईं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना दोपहर करीब बारह बजे हुई, राधिका अपने परिवार के साथ सेक्टर 57 स्थित आवास में रह रही थीं।