स्वरा भास्कर ने आपत्तिजनक कमेंट्स पर दर्ज कराई FIR, ट्विटर से जवाब मांगेगी पुलिस

पुलिस ने स्वरा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने IT एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्वार भास्कर ने आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों फिर सुर्खियों में छा गई हैं. अब उन्होंने उनके खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजन कमेंट्स करने वालों के खिलाफ FIR दर्जा कराकर सुर्खियां बटोरी हैं. ट्विटर पर स्वरा की एक फिल्म में फिल्माए गए सीन को लेकर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बयान व कमेंट्स किए थे. जिसकी शिकायत स्वरा ने दिल्ली में साउथ वेस्ट जिले के वसंत कुंछ थाने में की थी.

पुलिस ने स्वरा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने IT एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ट्विटर से जवाब मांगेगी, आखिर किन-किन ट्विटर एकाउंट से ये ट्वीट किए गए थे.

बता दें कि ट्विटर पर ऐसे कमेंट्स स्वरा के लिए नए नहीं हैं. इससे पहले भी वो ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में स्वरा ने बताया कि वो कैसे ट्रोलिंग और हेटर्स से डील करती हैं.

स्वरा ने कहा, ''ये जो ऑनलाइन हेटर्स हैं ये अब मेरी पहचान बन गई है. उनको टारगेट करके एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरत फैलाई जा रही है. इस ऑनलाइन हेटर्स की वजह से उनके माता-पिता को काफी परेशानी होती है. कुछ लोग हैं जो चाहते हैं, मैं चुप हो जाऊं, सोशल मीडिया पर डर के रहूं, इसलिए वो लोग मुझे ट्रोल करते हैं. लेकिन मैं इसका विरोध करना महत्वपूर्ण समझती हूं.''

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Corona Cases: देशभर में फिर कोरोना ने दी दस्तक | Covid 19 | JN.1 Coronavirus | NDTV India
Topics mentioned in this article