बाबा चैतन्यानंद के पुराने व्हाट्सएप चैट पुलिस ने बरामद किए हैं जिनमें वह लड़कियों से आपत्तिजनक बातें करता था. चैट्स में बाबा लड़कियों को माई बेबी डॉल, स्वीटी और बेटी डॉल जैसे संबोधन देकर उनके साथ गलत व्यवहार करता था बाबा चैतन्यानंद दुबई के एक शेख के लिए लड़कियों को तैयार करने की बात भी इन चैट्स में करता पाया गया है