PM मोदी ने RSS के शताब्दी समारोह में उसके राष्ट्र और व्यक्ति निर्माण के योगदान को याद किया पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संघ ने समाज सेवा क्षेत्रों में कार्य करके व्यापक सामाजिक प्रभाव डाला है पीएम मोदी ने कहा कि संघ के खिलाफ कई षड्यंत्र हुए लेकिन गुरुजी ने जेल से निकलकर भी कटुता न दिखाने की बात कही.