चुनाव आयोग ने बिहार में SIR के बाद कुल 7.42 करोड़ पात्र मतदाताओं की अंतिम वोटर लिस्ट जारी की है सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम बहुल इलाकों से औसतन 7.7% वोटर नाम हटाए गए जो राज्य के औसत से अधिक है मगध में वोटर जोड़ने की दर 2.6% रही जो बिहार के अन्य क्षेत्रों से सबसे अधिक है और ये क्षेत्र NDA के लिए अहम है