"अगर हिम्मत है तो मेरे बयान के खिलाफ मुकदमा करें : शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी को चैलेंज

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा अमित शाह को फोन करने के अपने दावों पर समय आने पर सबूत पेश करने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी को केस करने की चुनौती दी है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा अमित शाह को फोन करने के अपने दावों पर सबूत पेश करना स्थगित कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि वह शुक्रवार को सबूत देंगे. सिंगुर में एक रैली में सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को कई बार फोन करके उनकी पार्टी की राष्ट्रीय स्थिति को बनाए रखने का अनुरोध किया था. कल, ममता बनर्जी ने शपथ ली थी कि यदि अधिकारी के दावे सही साबित हुए तो वे पद छोड़ देंगी.

अधिकारी ने पत्रकार वार्ता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा, "आप मेरा कुछ नहीं कर पाएंगी. आपने फोन कॉल्स को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं. कल शाम आपकी पार्टी की ओर से आपके एक कार्यकर्ता ने आपके आदेश पर मुझे यह नोटिस भेजा. मैं इसका स्वागत करता हूं. मैं कल जवाब दूंगा. मैं इसे मीडिया के साथ साझा करूंगा और इसे सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करूंगा. आपको उत्तर दूंगा. अधिकारी ने ममता बनर्जी को इस मामले में केस फाइल करने की चुनौती थी. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यह कहने के बाद कि यदि अधिकारी अपने दावों को साबित करते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगी. विपक्ष के नेता ने ट्वीट किया था, “मैं आपको उचित समय पर बेनकाब करूंगा. कल मेरे उचित उत्तर की प्रतीक्षा करें. “आपने केंद्रीय गृह मंत्री को गुंडा कहा है. आपको यह साबित करना होगा. यदि आप मामला दर्ज करते हैं, तो भारत सरकार के तहत ट्राई को एक पक्ष बनाया जाएगा, और 12 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आपके दोनों लैंडलाइन फोन कॉल रिकॉर्ड को अदालत में पेश करना होगा और सब कुछ साफ़ हो जाएगा.तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अधिकारी की आलोचना करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री पर अपने निजी हमलों से संवाद के स्तर को गिरा रहे हैं और उनके पास देने के लिए कुछ भी रचनात्मक नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें :  

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article