UAPA मामला : SC ने जीएन साईंबाबा को बरी करने के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार

दरअसल बॉम्बे HC की नागपुर बेंच ने कथित माओवादी लिंक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा और पांच अन्य को बरी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विवि के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को बरी करने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया
नई दिल्‍ली:

कथित माओवादी लिंक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को बरी करने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. CJI की अनुमति से मामले की सोमवार को सुनवाई की जाएगी. सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने इस केस को मेंशन किया था. उन्‍होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट का आज ही फैसला आया है, उस पर सोमवार को सुनवाई करें. इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम बरी करने के आदेश पर रोक नहीं लगा सकते. उनके पक्ष में एक बरी करने का आदेश आया है. हम सोमवार की सुनवाई करेंगे तो भी फिलहाल आदेश पर रोक नहीं लगा सकते. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने SG को इजाजत दी कि वो शनिवार को सुनवाई के लिए CJI के समक्ष अर्जी लगा सकते हैं.

कथित माओवादी लिंक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. बरी करने के कुछ घंटे में ही बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जल्द सुनवाई की मांग की थी. दरअसल बॉम्बे HC की नागपुर बेंच ने कथित माओवादी लिंक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा और पांच अन्य को बरी कर दिया है. अदालत ने आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दोषसिद्धि और उम्रकैद की सजा के खिलाफ याचिका को मंज़ूर करते हुए बरी करने का आदेश दिया. 

नागपुर पीठ के जस्टिस रोहित देव और जस्टिस अनिल पानसरे की पीठ ने फैसला सुनाया.आरोपियों में से एक, पांडु पोरा नरोटे की अगस्त 2022 में मृत्यु हो चुकी है. महेश तिर्की, हेम केश्वदत्त मिश्रा, प्रशांत राही और विजय नान तिर्की अन्य आरोपी हैं उन्हें मार्च 2017 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सत्र न्यायालय द्वारा UAPA की धारा 13, 18, 20, 38 और 39 और भारतीय दंड संहिता की 120 बी के तहत रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट (आरडीएफ) के साथ कथित लिंक के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थीख्‍ जिस पर कथित तौर पर गैरकानूनी माओवादी संगठन से संबद्ध होने का आरोप लगाया गया था.  

Advertisement

* "'उनका एकमात्र अपराध... उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया' : AAP के वीडियो पर बरसीं स्मृति ईरानी
* पूर्वांचलियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा : सरकारी खर्चे पर दिल्ली में 1100 जगहों पर होगी छठ पूजा

Advertisement

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने कहा- वैज्ञानिक सर्वेक्षण से पता चले 'शिवलिंग' कितने साल पुराना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन
Topics mentioned in this article