पायलट और कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

मध्‍य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई शुक्रवार 31 अगस्त को होगी.

पायलट और कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है
  • अगली सुनवाई शुक्रवार 31 अगस्त को होगी.
  • फ्री एंड फेयर चुनाव कराने की कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई की
नई दिल्ली:

मध्‍य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई शुक्रवार 31 अगस्त को होगी.  सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने की कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई की.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा- पूरा देश केरल के साथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ और राजस्थान कांग्रेस के चीफ सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो मध्यप्रदेश और राजस्थान में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के लिए बोगस वोटरों को लिस्ट से हटाए. 

घर खरीदारों को पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक डायरेक्‍टरों की संपत्ति बेचने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया. याचिका में वीवीपीएटी पर्चियों के सत्यापन की मांग की भी की गई है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि EVM में डाले गए. वोटों का मिलान VVPAT से किया जाए. इसके अलावा VVPAT से निकलने वाली स्लिप दिखने का वक्त सात सेकेंड से बढ़ाया जाए.

VIDEO: गोरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com