'हमारी सहानुभूति, लेकिन...' : हॉकी को राष्‍ट्रीय खेल घोषित करने संबंधी याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार

SC  ने याचिका दाखिल करने वाले वकील से कहा है कि आपका उद्देश्य अच्छा हो सकता हैं लेकिन हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. न ही ऐसा आदेश दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित किए जाने की मांग की गई थी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

हॉकी  (Hockey) को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय खेल घोषित किए जाने (Declare Hockey As National Game) और एथलेटिक्स जैसे खेलों में को बढ़ावा  और फंड के उचित आवंटन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. SC  ने याचिका दाखिल करने वाले वकील से कहा है कि आपका उद्देश्य अच्छा हो सकता हैं लेकिन हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. न ही ऐसा आदेश दे सकते हैं.कोर्ट ने कहा कि आप चाहें तो सरकार को ज्ञापन दे सकते हैं. जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि लोगों के भीतर एक अभियान चलाया जाना चाहिए.  मैरी कॉम जैसी खिलाड़ी विपरीत हालातों से जूझते हुए ऊपर उठीं, इसमें अदालत कुछ नहीं कर सकती. हमारी सहानुभूति है लेकिन हम मदद नहीं कर सकते. 

दरअसल, याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने खेल उद्योग के लिए आवंटित धन की सार्वजनिक जवाबदेही शुरू करने और खेलों के उचित प्रसारण के साथ अधिक से अधिक प्रचार गतिविधियों को करने के लिए निर्देश देने की मांग की थी.जनहित याचिका में हॉकी को भारत का राष्ट्रीय खेल घोषित करने की भी मांग की गई थी.

याचिका में कहा गया है कि एक धारणा है कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल या खेल है, लेकिन इसे अभी तक सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी गई है .इसमें स्कूल और कॉलेज स्तर पर ओलंपिक के एथलेटिक्स खेलों को बढ़ावा देने और स्कूलों और कॉलेजों में खेल कार्यक्रम को संचालित करने के लिए एक विशेष समिति के गठन के निर्देश मांगे गए थे. ओलिंपिक में खेले जाने वाले एथलेटिक्स खेलों और खेलों की उन्नति के लिए सरकार को निर्देश जारी करने और  खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचा और धन प्रदान करने के लिए भी प्रार्थना की गई थी. टोक्यो ओलिंपिक में महिला और पुरुष हॉकी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हॉकी को अधिकारिक रूप से राष्ट्रीय खेल घोषित किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी.

- - ये भी पढ़ें - -
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर से लगेगी पाबंदियां....
* 'स्टूडेंट्स की परेशानियों पर आंखें मूंदे है सरकार', NEET एग्जाम को हरी झंडी पर राहुल गांधी
* RSS पर जावेद अख्‍तर का बयान गलत, शिवसेना बताए क्‍यों नहीं कर रही कार्रवाई : BJP

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Update: प्रदर्शन के दौरान पत्रकार को लगी गोली, युवा संसद में घुसे | Kathmandu Protest
Topics mentioned in this article