पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से की, जिससे विवाद पैदा हुआ. राजबल्लभ यादव ने नारदीगंज सभा में बिना नाम लिए राजश्री को लेकर जातिगत और विवाह संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी की. तेजस्वी यादव ने रचेल गोडिन्हो से शादी की जो बाद में राजश्री बनीं, इसके पीछे की दिलचस्प कहानी उन्हीं ने बताई.