अभी सरकार देख रही है...इंडिगो मामले में जल्द सुनवाई से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस मामले पर संज्ञान ले चुकी है और फिलहाल तत्काल दखल की आवश्यकता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो की उड़ानों के अचानक रद्द होने से जुड़ी याचिका की तात्कालिक सुनवाई से इनकार किया है
  • वकील ने चीफ जस्टिस और जस्टिस बागची के समक्ष बिना सूचना उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानियों को बताया
  • CJI सूर्यकांत ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान ले चुकी है और तत्काल हस्तक्षेप आवश्यक नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडिगो की कई उड़ानों के अचानक कैंसिल होने से देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तात्कालिक सुनवाई से इनकार कर दिया. इस मामले में एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : Indigo Flight Status: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की नई एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें लेटेस्ट स्टेटस

सीजेआई सूर्यकांत ने क्या कहा

वकील ने इसे “गंभीर मुद्दा” बताया और तुरंत दखल देने की मांग की. हालांकि, पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस मामले पर संज्ञान ले चुकी है और फिलहाल तत्काल दखल की आवश्यकता नहीं है. CJI सूर्य कांत ने कहा, “हम समझते हैं कि लाखों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. जिन्हें जरूरी काम है, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति है… लेकिन भारत सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है. समय पर कार्रवाई होती दिख रही है. देखते हैं कुछ समय में स्थिति कैसे विकसित होती है. अभी तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ें : इंडिगो की सर्विस हो रही सामान्य, जयपुर से कोई फ्लाइट नहीं हुई कैंसिल, 10 अपडेट में जानें पूरा हाल

DGCA से स्टेटस रिपोर्ट की मांग

याचिका में मांग की गई है कि DGCA से इस मामले में एक स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी जाए. इंडिगो की ऑपरेशनल सर्विस में दिक्कतों की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब इंडिगो की सर्विस सामान्य हो रही है. इंडिगो ग्राहकों की परेशानी के लिए माफीनामा जारी कर चुकी है और कह रही है कि 10 दिसंबर तक सर्विस पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Vande Mataram की 150वीं वर्षगांठ, संसद में महाचर्चा आज | Parliament Winter Session | PM Modi