कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 35 नामों की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए कॉलेजियम के प्रस्तावों (Collegium proposals) के अनुसार, तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) में छह वकीलों के नाम की भी कॉलेजियम द्वारा सिफारिश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

उच्च न्यायालयों (High courts) में रिक्त पदों को भरने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice NV Raman) की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने सोमवार को छह उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में 20 अधिवक्ताओं और 15 न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी देकर केंद्र से इसकी सिफारिश की. कॉलेजियम में न्यायाधीश उदय उमेश ललित और एएम खानविलकर भी शामिल हैं. उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर अधिकतम 13 अधिवक्ताओं की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसके बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय के लिए छह अधिवक्ताओं की पदोन्नति को मंजूरी दी गई.

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 25 जुलाई को हुई बैठक में 13 अधिवक्ताओं को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिनमें निधि गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नमित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह, हर्ष बांगड़, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा, आलोक जैन, हरप्रीत सिंह बराड़ और कुलदीप तिवारी शामिल हैं.

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए कॉलेजियम के प्रस्तावों के अनुसार, तेलंगाना उच्च न्यायालय में छह वकीलों के नाम की भी कॉलेजियम द्वारा सिफारिश की गई है. इसमें एनगुला वेंकट वेणुगोपाल, नागेश भीमापाका, पुला कार्तिक पी, एलमधर, काजा सरथ, जगन्नागरी श्रीनिवास राव, और नामवरपु राजेश्वर राव शामिल हैं. एक बयान में कहा गया है कि कॉलेजियम ने 25 जुलाई को महिला वकील सुमन पटनायक की भी उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की.

Advertisement

न्यायिक अधिकारियों में से नौ के नाम की सिफारिश कलकत्ता उच्च न्यायालय के लिये केंद्र से की गई है. इसमें बिस्वरूप चौधरी, पार्थ सारथी सेन, प्रसेनजीत विश्वास, उदय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुप्रतिम भट्टाचार्य, पार्थ सारथी चटर्जी, अपूर्व सिन्हा रे, और मोहम्मद शब्बर रशीदी शामिल हैं. कॉलेजियम ने दो महिला न्यायिक अधिकारियों-सुष्मिता फुकन खौंद और मिताली ठाकुरिया को गौहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाये जाने की सिफारिश की है.

Advertisement

कॉलेजियम के सात प्रस्तावों में से एक में कहा गया है, “उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 25 जुलाई 2022 को हुई अपनी बैठक में उड़ीसा उच्च न्यायालय में जिन न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है उनमें गौरीशंकर सतपथी और चित्त रंजन दास का नाम शामिल हैं.” प्रस्ताव में कहा गया है कि कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में दो न्यायिक अधिकारियों सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह के नामों की भी सिफारिश की है. हाल ही में 20 जुलाई को, सीजेआई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में 21 न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

'आरे' जंगल में पेड़ काटने की तस्‍वीरें आई सामने, 2 एक्टिविस्‍ट को हिरासत में लेने की खबर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी