दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत बरकरार, 24 जुलाई को अगली सुनवाई

सत्येंद्र जैन की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- तीन अस्पतालों ने सर्जरी की सिफारिश की है.  इनमें जीबी पंत, मैक्स और अपोलो शामिल हैं.  दो अस्पतालों की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की गई है.  तीसरे की भी दाखिल की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत बरकरार

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को SC से राहत बरकरार है. जैन को मिली अंतरिम जमानत 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. सत्येंद्र जैन की ओर से मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस पर 24 जुलाई को सुनवाई करेगा.  जैन की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- तीन अस्पतालों ने सर्जरी की सिफारिश की है.  इनमें जीबी पंत, मैक्स और अपोलो शामिल हैं.  दो अस्पतालों की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की गई है.  तीसरे की भी दाखिल की जाएगी.  हालांकि केंद्र की ओर से कहा गया कि जैन को एम्स भेजा जाए ताकि उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जा सके,  लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया जाए.

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट  ने सुनवाई की.  पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जैन को स्वास्थ्य आधार पर शर्तों के साथ 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी.  कोर्ट ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं.   इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं.  सत्येंद्र जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे.  10 जुलाई को कोर्ट में स्वास्थ्य रिपोर्ट जमा करेंगे.

मीडिया से किसी भी विषय पर किसी भी तरह से कोई बातचीत या संपर्क नहीं करेंगे.  भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सत्येंद्र जैन लगभग 1 साल से जेल में हैं.  इस दौरान जेल में उन्हें मिल रही वीआईपी सुविधा को लेकर विवाद भी उठाया गया था. - इसके जवाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि जैन बीमार हैं.  उन्हें विशेष सहायता की जरूरत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में भारत की शानदार जीत पर Fans में खुशी की लहर | Shubman Gill
Topics mentioned in this article