जज बनने से पहले फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं जस्टिस नागेश्वर राव, विदाई समारोह में खुले कई रहस्य 

इससे पहले न्यायमूर्ति एल.एन.राव ने चीफ जस्टिस एन वी रमना के सीथ पीठ साझा करते हुए कहा कि न्यायाधीश, संन्यासी नहीं हैं और कई बार वे भी काम का दबाव महसूस करते हैं. उन्होंने यह राय भारत के प्रधान न्यायाधीश के साथ अपने आखिरी प्रभावी कार्य दिवस पर ‘रस्मी पीठ’ साझा करते हुए रखी. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
जज बनने से पहले नागेश्वर राव ने बॉलीवुड फिल्म "कानून अपना अपना" में बतौर इन्स्पेक्टर अभिनय किया था.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पांचवें सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस एल नागेश्वर राव (Justice L Nageswara Rao) 7 जून को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में शुक्रवार को विदाई दी गई. इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय ने खुलासा किया कि जज बनने से पहले नागेश्वर राव ने बॉलीवुड फिल्म "कानून अपना अपना" सहित कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में काम किया है. यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी.

प्रदीप राय ने न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए इस तथ्य का खुलासा किया और कहा, "उन्होंने कादर खान और संजय दत्त के साथ 'कानून अपना अपना' नामक एक हिंदी फिल्म में अभिनय किया है." बतौर राय जस्टिस राव बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति रहे हैं. वह अच्छे क्रिकेट प्लेयर भी रहे हैं. 13 मई 2016 को जस्टिस राव को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया था.

इससे पहले न्यायमूर्ति एल.एन.राव ने चीफ जस्टिस एन वी रमना के सीथ पीठ साझा करते हुए कहा कि न्यायाधीश, संन्यासी नहीं हैं और कई बार वे भी काम का दबाव महसूस करते हैं. उन्होंने यह राय भारत के प्रधान न्यायाधीश के साथ अपने आखिरी प्रभावी कार्य दिवस पर ‘रस्मी पीठ' साझा करते हुए रखी. 

बीमा कंपनियां मामूली वजहों से क्लेम नकार नहीं सकतीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहीं अहम बातें

न्यायमूर्ति राव उच्चतम न्यायालय के इतिहास में सातवें व्यक्ति हैं जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उन्होंने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के छह साल के कार्यकाल को ‘‘अच्छा प्रवास''करार देते हुए अपने वकालत के दिनों को भी याद किया.

न्यायमूर्ति राव ने कहा, ‘‘मैं इस बार का 22 साल से सदस्य हूं और आपके प्रेम और लगाव ने मेरे कार्य को आसान बना दिया. मुझे बहुत बेहतर ढंग से कार्य करने का मौका मिला. आप सभी को धन्यवाद.''

ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट पर कहा, 'चुनिंदा लीक बंद होनी चाहिए'

उन्होंने कहा,‘‘यहां तक कि आज भी मैं महसूस करता हूं कि इस तरफ के मुकाबले उस तरफ (वकीलों की ओर) कहीं बेहतर है और मौका मिलता तो मैं जीवन भर उधर की ओर रहता. बहुत-बहुत धन्यवाद. मैंने अपने न्यायाधीश भाई और बहन से सीखा और मुझे उम्मीद है मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा क्योंकि मैं भी इस बार से हूं.''

Advertisement

बार सदस्यों, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल और सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की ओर से दी गई बधाई पर न्यायमूर्ति राव ने कहा कि वह अधिवक्ताओं से क्षमा मांगना चाहते हैं अगर अदालती कार्यवाही के दौरान उन्होंने आहत किया हो.

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार काम का दबाव होता है क्योंकि हम संन्यासी नहीं हैं. मुझे पता है कि कई बार मैंने तेज आवाज में बोला, कम से कम से वकीलों की आवाज को धीमी करने के लिए आवाज उठाई.''
न्यायमूर्ति राव ने कहा कि वह पूरी जिंदगी वकील रहना पसंद करेंगे. 

Advertisement

रस्मी पीठ की अध्यक्षता कर रहे सीजेआई रमन ने कहा कि उन्होंने और न्यायमूर्ति राव ने वकालत की शुरुआत आंध्र प्रदेश में एक ही स्थान से की थी. CJI ने कहा, ‘‘वह पहली पीढ़ी के वकील हैं. उनका कोई गॉडफादर या समर्थन नहीं था. मैं उन्हें और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह बहुत भावुक करने वाला दिन है. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, और कुछ समय के बाद मैं भी अवकाश प्राप्त करूंगा. इनका (न्यायमूर्ति राव) मेरे लिए मजबूत समर्थन है.''

सीजेआई ने संकेत दिया कि न्यायमूर्ति राव सात जून को अवकाश प्राप्त करने के बाद हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र की अध्यक्षता कर सकते हैं. न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि वह अपनी कुछ टिप्पणी एससीबीए द्वारा शाम को आयोजित विदाई समारोह के लिए बचा रहे हैं.

Advertisement

वेणगोपाल ने इस मौके पर कुछ फैसलों का उल्लेख किया जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एजी पेरारिवलन को राहत देना शामिल है. यह फैसला न्यायमूर्ति राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया है. सॉलिसीटर जनरल ने कहा, ‘‘मैंने एक मनुष्य के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखा."

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति राव 7 जून को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं और शुक्रवार को उनका आखिरी कार्य दिवस था क्योंकि शीर्ष अदालत में शुक्रवार से गर्मियों की छुट्टियां हो रही हैं.

Advertisement

न्यायमूर्ति राव आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले स्थित चिराला के रहने वाले हैं. उन्होंने गुंटुर स्थित नागार्जुन विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और वर्ष 1982 में आंध्र प्रदेश के बार काउंसिल में वकील के तौर पर अपना पंजीकरण कराया.

उन्होंने गुंटुर जिला अदालत में दो साल तक वकालत की और इसके बाद आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत करने चले आए और वर्ष 1994 तक वहां वकालत की. न्यायमूर्ति राव ने जनवरी 1995 से मई 2016 तक उच्चतम न्यायालय में वकालत की और यहां वरिष्ठ अधिवक्ता बनने के बाद अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल की जिम्मेदारी निभाई. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती