सोनीपत : बच्ची से छेड़खानी के दोषी अधेड़ को पांच साल की कैद

सदर थाना गोहाना के गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी चार साल की बेटी गली में खेल रही थी, इसी दौरान गांव का सुनील आया और उसकी बेटी को दांतों से काटने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अदालत ने जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया है. (प्रतीकात्‍मक)
सोनीपत (हरियाणा) :

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने चार साल की बच्ची से छेड़खानी के मामले में सुनवाई करते हुए 40 साल के आरोपी को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को पांच साल कैद व 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. यह जानकारी सरकारी वकील ने दी. उन्होंने बताया कि अदालत ने जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया है और अर्थदंड की राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में 10 माह अतिरिक्त कारावास का प्रावधान किया है. 

उन्होंने बताया कि सदर थाना गोहाना के गांव की रहने वाली महिला ने 13 अप्रैल 2022 को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी चार साल की बेटी गली में खेल रही थी, इसी दौरान गांव का सुनील आया और उसकी बेटी को दांतों से काटने लगा था. शिकायत के मुताबिक बच्ची की रोने की आवाज सुन जब वह बाहर आई तो आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की और 14 अप्रैल, 2022 को आरोपी सुनील (40) को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा : कुरुक्षेत्र के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
* राजस्थान: तीन राज्यों में वांटेड और ₹ 1.5 लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर मुठभेड़ के बाद
* अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए तीन महीने में चिह्नित होंगे पद : खट्टर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee Threatens BJP: यूपी टू बंगाल, SIR पर जारी है बवाल? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai