केरल के राज्यपाल के काफिले में घुसी स्कॉर्पियो, पुलिस वाहन को मारी टक्कर; दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया, "राज्यपाल के काफिले में घुसने वाले लोग शराब के नशे में थे. दोनों निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के निवासी हैं. उनके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

नोएडा (उत्तर प्रदेश):

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में नोएडा में एक वाहन घुस गया. इसके बाद उसने एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एसयूवी कार सवार उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नशे में थे. नोएडा पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात लगभग 10.45 बजे तब हुई, जब केरल के राज्यपाल एक कार्यक्रम के लिए शहर में आये हुए थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार खान का सेक्टर 113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 77 में एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी में एक कार्यक्रम था. इसके अनुसार कार्यक्रम के बाद वह नोएडा पुलिस की एक कार और एक एस्कॉर्ट वाहन के साथ नोएडा से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

पुलिस ने कहा, "रात लगभग 10.45 बजे जब राज्यपाल का काफिला सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो काले रंग की एसयूवी के चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीआईपी काफिले की आवाजाही में बाधा डाली. एस्कॉर्ट पुलिस टीम ने एसयूवी को काफिले से दूर रहने का इशारा किया. लेकिन एसयूवी ने काफिले में शामिल यातायात पुलिस के एक वाहन को टक्कर मार दी."

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एसयूवी (महिंद्रा स्कॉर्पियो) के अंदर मौजूद दो लोगों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया.

Advertisement

अवस्थी ने कहा, "पकड़े गए लोग शराब के नशे में थे. उनकी पहचान गौरव सोलंकी और मोनू कुमार के रूप में हुई है, दोनों निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के निवासी हैं. उनके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 504 (जानबूझकर सार्वजनिक शांति को बाधित करना), 34 (एक से अधिक लोगों द्वारा समान इरादे से किया गया कृत्य), 353 (हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 427 (शरारत के कारण संपत्ति को नुकसान पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article