सचिन पायलट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान के दौसा की प्रस्तावित यात्रा से पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन्हें पत्र लिखकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान के दौसा की प्रस्तावित यात्रा से पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन्हें पत्र लिखकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र में कहा है, 2017-18 के राज्य बजट में राजस्थान की तत्कालीन सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों- झालावाड, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के स्थायी समाधान के लिये इस परियोजना की घोषणा की गई थी.

पायलट ने प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘तत्पश्चात 2018 में राजस्थान में आयोजित एक सभा में आपके द्वारा भी इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने का आश्वासन दिया गया था. परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ.''उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ज्ञात हुआ है कि 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में आपका कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में मुझ सहित प्रदेशवासी आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे ताकि 13 जिलों में निवास करने वाली प्रदेश की आबादी को पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के स्थायी समाधान हो सके.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा हिस्से का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ये भी पढें- 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article