NDA में शामिल RLD ने की उम्मीदवारों की घोषणा, लोकसभा की दो और विधान परिषद की एक सीट की सूची जारी

आरएलडी ने गठबंधन में मिली दो लोकसभा सीटों और विधान परिषद की एक सीट पर अपने उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा से साफ है कि जयंत चौधरी और उनकी पत्‍नी चारु चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयंत चौधरी ने कहा कि तीनों सदन में पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची आने के बाद अब राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने भी उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आरएलडी हाल ही में औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हुई थी, जिसके बाद उसने गठबंधन में मिली दोनों सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा की है. साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए गठबंधन में मिली एक सीट पर भी प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है. 

जयंत चौधरी के नेतृत्‍व वाली आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है तो बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं विधान परिषद के लिए आरएलडी ने योगेश नौहार (चौधरी) पर विश्‍वास जताया है. इस घोषणा से साफ है कि जयंत चौधरी और उनकी पत्‍नी चारु चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

जयंत चौधरी ने एक्‍स पर कहा, "राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!"

विधान परिषद के लिए 21 मार्च को मतदान 

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है. इसमें 10 सीटें बीजेपी को और 3 सीटें सपा को जा सकती हैं. बीजेपी-आरएलडी गठबंधन में आरएलडी को 2 लोकसभा सीटों के अलावा मंत्रीपद और एक विधान परिषद सीट दी गई है.

इससे पहले, भाजपा ने अपनी पहली सूची में 195 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इनमें उत्तर प्रदेश की 51 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं.  

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा, एनडीए में अपने सहयोगियों के लिए 6 सीटे छोड़ेगी. अपना दल और आरएलडी के लिए 2-2 और एक-एक सीट निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को देने पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ें :

* जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल औपचारिक रूप से NDA गठबंधन में हुई शामिल
* लोकसभा चुनाव 2024 : UP में 6, झारखंड में 1, असम में 3 सीटें सहयोगियों को देगी BJP
* "परिस्थितियों के कारण लिया गया फैसला...": BJP के साथ गठबंधन की चर्चा पर RLD नेता जयंत चौधरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!
Topics mentioned in this article