Akasa Air को मिला पहला 737 मैक्स विमान, बोइंग ने भेजा खास संदेश...

बोइंग इंडिया की ओर से ट्वीट में कहा गया है, "आपके पहले 737-8 की डिलीवरी पर @AkasaAir को बधाई! हम आपके और आपके यात्रियों को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बोइंग ने संदेश में लिखा, हम आपके और आपके यात्रियों को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं
नई दिल्‍ली:

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की समर्थित आकाश एयर ( Akasa Air) ने गुरुवार को बोइंग कंपनी से पहले 737 मैक्‍स विमान की डिलीवरी ली. बोइंग इंडिया की ओर से ट्वीट में कहा गया है, "आपके पहले 737-8 की डिलीवरी पर @AkasaAir को बधाई! हम आपके और आपके यात्रियों को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. "एयरलाइन ने पिछले सप्‍ताह डिलीवरी के लिए तैयार होने के बाद अपने पहले बोइंग 737 मैक्‍स विमान की फोटो अमेरिका के पोर्टलैंड से जारी की थीं

आकाश एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने गुरुवार को कहा, ‘‘यह आकाश एयर की यात्रा में एक प्रतीकात्मक उपलब्धि है जो वाणिज्यिक पेशकश की खातिर हवाई परिचालन मंजूरी (एओपी) पाने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ाती है.''आकाश एयर ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरलाइन ने कुल 72 विमानों का ऑर्डर दिया है जिनमें से 18 विमानों की प्रारंभिक आपूर्ति मार्च, 2023 तक होगी। इसके बाद अगले चार वर्षों के दौरान शेष 54 विमानों की आपूर्ति मिलेगी.''

Advertisement

एयरलाइन में पिछले माह एक बयान में बताया था कि मैक्‍स विमान, फ्यूल एफिशिएंट (ईंधन कुशल)CFM LEAP B इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें कहा गया था, "single-aisle एरोप्‍लेन के लिए न्‍यूनतम सीट-मील लागत उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ उच्‍च स्‍तर की विश्‍वसीयता और उन्‍नत यात्री अनुभव प्रदान करना 737 मैक्‍स के प्रमुख घटकों में से है जो Akasa Air को घरेलू बाजार में प्रतिस्‍पर्धा में बढ़त प्रदान करेंगे. "डीजीसीए की ओर से मैक्‍स विमानों को हरी झंडी दिए जाने के बाद निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे द्वारा समर्थित नई एयरलाइन Akasa Air ने पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमानों की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. Akasa Air ने पिछले माह एक बयान में कहा था कि जुलाई तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए सब कुछ पटरी पर चल रहा है. एयरलाइन की योजना मार्च, 2023 तक घरेलू मार्गों पर 18 विमानों के जरिये परिचालन करने की है. इस विमानन कंपनी को नागर विमानन मंत्रालय से पिछले वर्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था.

Advertisement

* 'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में आदित्य ठाकरे
* "पुलिस हमारे सांसदों-कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकी हों : अधीर रंजन
* Presidential Polls: ममता बनर्जी ने बैठक में शरद पवार के अलावा सुझाए इन दो नेताओं के नाम

Advertisement

अग्निपथ योजना पर बवाल, सहरसा में छात्रों ने रोकी ट्रेन तो नवादा में टायर जलाकर जताया विरोध

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News
Topics mentioned in this article