अब बदल जाएगा दिल्‍ली के राजपथ का नाम, जानिए क्‍या होगा नया नाम...

राजपथ और सेंट्रल विस्‍टा लॉन को नया नाम दिया गया है. अब इसका नाम 'कर्तव्‍य पथ' के रूप में पुकारा जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्‍टा लॉन को सरकार ने एक नया नाम देने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि इसका नाम बदलकर 'कर्तव्‍य पथ' किया जाएगा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे हिस्से को अब कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा. बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने पर जोर दिया था.

सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ' करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा.  

उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ''ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था. 

भारतीय नौसेना का निशान बदल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेवी के नए निशान का अनावरण किया. इससे पहले जिस सड़क पर पीएम आवास स्थित है उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article