रामभक्तों को रेलवे का तोहफा, भगवान राम के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चलेगी डीलक्स AC ट्रेन

‘देखो अपना देश’ डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 17 दिनों के टूर पर रवाना होगी. फर्स्ट एसी व सेकंड एसी की सुविधा से युक्त स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ट्रेन का पहला पड़ाव होगा अयोध्या, 17 दिन का होगा टूर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

श्रीरामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) के लिए वातानुकूलित आधुनिक पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी. स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभु श्रीराम (Lord Ram) के जीवन से जुड़े स्थलों के पर्यटन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की यह अनूठी योजना है. ‘देखो अपना देश' डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 17 दिनों के टूर पर रवाना होगी. फर्स्ट एसी व सेकंड एसी की सुविधा से युक्त स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा.

ख़ास बात यह है की इस ट्रेन में पैंट्री कार और डाइनिंग कार भी होगी. बयान के मुताबिक, पूरी यात्रा में कुल 17 दिन लगेंगे. यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या (Ayodhya) होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान व नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे. 

भगवान शिव की नगरी काशी भी शामिल
ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी. यहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. यहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

Advertisement

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर मशीन, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 'भारत दर्शन ट्रेन' : IRCTC चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन, कम पैसों में घूमें देश, जानें पैकेज की पूरी डीटेल
* अब Tejas Express से सफर करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड पाइंट, समझें डबल बेनेफिट वाली IRCTC की पूरी स्कीम
* IRCTC iPay : झटपट बुक होती है टिकट और कैंसिलेशन पर मिनटों में मिलता है रिफंड, जानें फीचर्स

Advertisement

वीडियो: अब सस्ते टिकट में AC ट्रेन का सफर, नई सेवा की शुरुआत 6 सितंबर से होगी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Manoj Jarange ने क्यों पीछे खींचे कदम? पीछे हटकर किसे जिताएंगे जरांगे?
Topics mentioned in this article