राहुल गांधी के आग्रह को ED ने स्‍वीकारा, शुक्रवार की जगह सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इस मामले में अब तक तीन दिनों में करीब 28 घंटे पूछताछ की गई है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी के साथ इस मामले में अब तक तीन दिनों में करीब 28 घंटे पूछताछ की गई है.
नई दिल्‍ली:

National Herald case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर नेशनल हेराल्‍ड मामले में शुक्रवार को उनसे होने वाली पूछताछ को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल के  इस आग्रह को केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्‍वीकार कर लिया है और उन्‍हें अब पूछताछ के लिए शुक्रवार के स्‍थान पर सोमवार को बुलाया गया है. गौरतलब है कि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए ईडी को किए मेल में पेश होने के लिए रविवार तक की मोहलत मांगी थी. 

सूत्रों के अनुसार, राहुल ने ईडी से अनुरोध किया था कि नेशनल हेराल्‍ड केस से संबंधित कथित मनी लांड्रिंग मामले में उनसे होने वाली पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए. राहुल गांधी के साथ इस मामले में अब तक तीन दिनों में करीब 28 घंटे पूछताछ की गई है. .सूत्रों ने बताया कि राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां के साथ अस्‍पताल में हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी रविवार से दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती है. कोविड से जुड़ी जटिलताओं के चलते उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन' और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके.माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता से कोलकाता की एक कंपनी से लिए गए एक करोड़ रुपये के कर्ज और इसके आधार के बारे में पूछा गया है. यह कर्ज कथित तौर पर फरवरी, 2011 में लिया गया था.इस बीच, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है.‘गौरतलब है कि यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं. इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है

* 'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में आदित्य ठाकरे
* "पुलिस हमारे सांसदों-कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकी हों : अधीर रंजन
* Presidential Polls: ममता बनर्जी ने बैठक में शरद पवार के अलावा सुझाए इन दो नेताओं के नाम

अग्निपथ योजना पर बवाल, सहरसा में छात्रों ने रोकी ट्रेन तो नवादा में टायर जलाकर जताया विरोध

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article