पंजाब में विधानसभा चुनावों (Punjab Election Results 2022) आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, "जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है...पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें...आम आदमी पार्टी को बधाई!!!"
पंजाब में आप लहर पर भगवंत मान ने NDTV से कहा कि सीएम बनते ही कैबिनेट में पहला फ़ैसला लिया जाएगा कि सरकारी दफ़्तर में अब मुख्यमंत्री की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगेगी. 10 मार्च को एक नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है. हमने पिछली बार गलती की थी यह मानते हैं, लेकिन हमने गलतियों से सीखा. लेकिन मुझे लगता है झाड़ू इस बार 70 साल पुरानी गंदगी साफ करेगी.
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. हम पंजाब के लोगों से प्यार करते हैं. देश की जनता ने कह दिया है अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. हम लोग मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाएंगे, छात्रों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा. केजरीवाल ने भगवंत मान को फोन करके बधाई भी दी.
पूर्व कांग्रेस नेता अश्वनि कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे इस सबसे पुरानी पार्टी का 'खेल खत्म' हो जाने और देश में वैकल्पिक राजनीतिक विमर्श के उभार का संकेत है. उन्होंने कहा कि आप और तृणमूल कांग्रेस इस वैकल्पिक राजनीतिक विमर्श के मुख्य सूत्रधार हैं और आशा है कि यह नए एवं ताजा राजनीति की शुरुआत है जो जन भावनाओं के प्रति जवाबदेह है.
पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर के सतोज स्थित अपने आवास पहुंचे.
पंजाब के विधानसभा चुनाव परिणाम पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों की जो जरूरतें हैं, उन्हीं पर काम होगा, जो केजरीवाल जी की गांरटी है उन पर काम किया जाएगा. पंजाब में सरकार बनी है और गोवा में पहली बार में ही AAP को एंट्री मिली है. अब धीरे धीरे सब होगा.
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान ने Koo पोस्ट में लिखा, 'शाम चार बजे हम अपने पैतृक गांव सतोज पहुंचेंगे और वहां लोगों से आशीर्वाद लेंगे.'
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं आतंकवादी नहीं हूं, सच्चा देशभक्त हूं... पंजाब की जनता ने इस बात का सबूत दे दिया है... पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया... We all love you, Punjab... सुखबीर बादल, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू और चन्नी साहब सब हार गए... पंजाब में AAP की जीत के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का सपना पूरा हो रहा है..."
शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है. गुरुवार को आए नतीजों में चन्नी अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. चन्नी ने चमकौर साहिब और भदौर सीटों से चुनाव लड़ा था.
आप के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना. मेरी नीयत खराब नहीं है. धीरे धीरे पंजाब की गाड़ी पटरी पर लाएंगे. 1 महीने में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. पहला फैसला ये लूंगा कि किसी सरकारी दफ्तर में सीएम की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फ़ोटो लगाएंगे. सीएम की शपथ भगत सिंह के गांव khatkhad कलां में लूंगा.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, "जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है...पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें...आम आदमी पार्टी को बधाई!!!"
पंजाब के सभी 117 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में 'आप' की झाड़ू, कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर रही है. 'आप' 85 और कांग्रेस 17 सीटों में बढ़त पर है. अकाली दल+ 10 और बीजेपी+ 4 सीटों पर आगे हैं. अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हैं.
आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे थे.
117 सीटों में से 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी, 7 पर कांग्रेस, 4 पर अकाली, 2 पर बीजेपी और एक पर अन्य आगे.
शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के बाद भगवंत मान के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भांगड़ा शुरू किया.
117 सीटों में से 14 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं. 6 सीटों पर कांग्रेस, 5 पर आप, 2 सीटों पर अकाली दल, 1 पर अन्य आगे है.
शुरुआती रुझानों में 5 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
पंजाब के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर कांग्रेस और एक पर आप आगे है...
शुरुआती रुझानोंमें कांग्रेस एक सीट पर आगे है....
पंजाब में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि एक्जिट पोल्स की भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है.
Koo AppBest wishes @BJP4India & @BJPPunjab for election results. Lotus is poised to bloom across the country bringing with it peace & prosperity for all. #BJP holds great respect for #Punjab & #Punjabiat whom it will be honored to serve @narendramodi @JPNadda @gssjodhpur @shaziailmi- Jaibans Singh (@Jaibans_Singh) 10 Mar 2022
आप के सीएम पद के उम्मीदवार नतीजे घोषित होने से पहले गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे.
एक्जिट पोल सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है, इसलिए आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान के घर पर जलेबियां बनाई जा रही हैं...
एक्जिट पोल सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है, इसलिए आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान का घर नतीजों से पहले ही फूलों से सजा दिया गया है....