20 days ago

Breaking News Live Updates: ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर खड़े एक मालवाहक जहाज में कोयला का लदान करते समय आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि यह आग देर रात 12.55 बजे लगी जब चेन्नई राधा बर्थ पर एक कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयले को इको कर्नल मोनोर्विया पर लादा जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद जहाज को सीक्यू-2 बर्थ पर लाया गया और जहाज से कोयला निकाला गया तथा अग्निशमन कर्मियों ने गर्म कोयले पर पानी डाला. आग पर दो बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

Breaking News Updates:

Nov 30, 2025 14:44 (IST)

संसद के शीतकालीन सत्र में 13 महत्वपूर्ण बिलों पर होगी चर्चा, शिक्षा और कर सुधारों पर रहेगा जोर

संसद का शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है, जिसमें 18वीं लोकसभा का छठा और राज्यसभा का 269वां सत्र शामिल है. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी. सत्र में विधायी और वित्तीय कार्यों पर फोकस रहेगा. सरकार सुधारों को बढ़ावा देने के लिए 13 बिल पेश करेगी, जिनमें परमाणु ऊर्जा, वित्तीय बाजार, शिक्षा और कर सुधार जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

सत्र की शुरुआत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा सभापति सी.पी. राधाकृष्णन सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स ने राज्यसभा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक बुलाई है. सदन में विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस की मांग कर सकता है, जिससे सत्र में हंगामा हो सकता है. संसदीय कार्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक विधायी कार्यों में 13 बिल शामिल हैं.

Nov 30, 2025 11:17 (IST)

हमारे नेतृत्व के खिलाफ मोदी-शाह की प्रतिशोध की राजनीति, न्याय की जीत होगी : कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी’’ उसके नेतृत्व के खिलाफ उत्पीड़न, धमकी और प्रतिशोध की राजनीति जारी रखे हुए है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि ‘नेशनल हेराल्ड’ का मामला पूरी तरह फर्जी है और आखिरकार न्याय की जीत होगी. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

यह कार्रवाई एजेंसी की धन शोधन जांच का हिस्सा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ‘‘निजी लाभ’’ के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी-शाह की जोड़ी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ उत्पीड़न, धमकी और प्रतिशोध की अपनी राजनीति जारी रखे हुए है। जो लोग धमकी देते हैं वे स्वयं असुरक्षित और भयभीत होते हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला पूरी तरह से फर्जी मामला है. उनका कहना है, ‘‘आख़िरकार न्याय की जीत होगी. सत्यमेव जयते.’’

Nov 30, 2025 09:43 (IST)

दिल्ली के आया नगर इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के आया नगर इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार कई राउंड फायरिंग हुई है.  DCP और पुलिस टीम और FSL की टीम मौके पर है.

Nov 30, 2025 09:23 (IST)

दिल्ली: 12 वार्डों में एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 12 वार्डों में कुल 53 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 12 वार्डों में से नौ पर भाजपा का कब्जा रहा है. फिलहाल, मतदाता 53 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए सुबह से वोटिंग की लाइन में खड़े हैं. दिल्ली में वार्ड-56 पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अपना वोट डालेंगी. ईस्ट दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में भी मतदाता सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं.

वार्ड 56 के पोलिंग बूथ पर वोटिंग से पहले, पीठासीन अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "शालीमार बाग के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान को लेकर सभी इंतजाम अच्छे से किए गए हैं. पोलिंग स्टेशन को पूरी तरह से सजाया और तैयार किया गया है. वोटिंग के लिए सब कुछ तैयार है, और बूथ वोटर्स के लिए पूरी तरह से तैयार है."

वोटिंग के बाद मतदाता ईश्वर दत्त अग्रवाल ने कहा, "हमारा ध्यान डेवलपमेंट पर होना चाहिए ताकि हमारा इलाका और देश सही मायने में आगे बढ़े. यह मेरा फर्ज है कि मैं आगे आकर किसी भी समस्या को सुलझाऊं. हालांकि छोटी-मोटी दिक्कतें होती हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जनता की सेवा के लिए सुबह से आधी रात तक बिना थके काम करते हैं, और अक्सर एक कॉल से कई दिक्कतें हल हो जाती हैं."

Nov 30, 2025 07:43 (IST)

दिल्ली में 14 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में 14 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना कल देर शाम की है.  दरअसल साहिल को उस वक्त गोली मारी गई जब वो सामुदायिक भवन के पास हो रही एक शादी के पास मौजूद था.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू, घटना के हर एंगल से गहनता से पड़ताल जारी।

Nov 30, 2025 07:34 (IST)

जलपाईगुड़ी: धुपगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत

रविवार सुबह जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. हाल के समय में धूपगुड़ी इलाके में ट्रेन की टक्कर से किसी जंगली हाथी की मौत की यह पहली घटना है. जहां एक बड़े हाथी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक हाथी का बच्चा रेलवे ट्रैक के पास घायल पड़ा मिला. घायल बच्चे को बचाने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement
Nov 30, 2025 07:32 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी आज ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने महीने के रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे. यह ब्रॉडकास्ट सुबह 11 बजे शुरू होगा और पूरे आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) और दूरदर्शन नेटवर्क पर दिखाया जाएगा. यह प्रोग्राम AIR News वेबसाइट, Newsonair मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा, और AIR News, DD News, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के YouTube चैनलों पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. आकाशवाणी पर हिंदी वर्शन के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होगा.

Nov 30, 2025 07:22 (IST)

दिल्ली में जहरीली हवा से मामूली राहत, 400 से नीचे AQI, लेकिन सांसों पर अभी भी संकट

दिल्ली की हर सुबह अब सिर्फ ठंडक नहीं, बल्कि धुंध और धुएं का मिश्रण लेकर आती है. राजधानी की हवा में घुला यह जहर लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है. रविवार सुबह यानी कि आज 6:05 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 270 दर्ज किया गया, जो ‘Poor' (खराब) श्रेणी में है. हालांकि राहत की बात ये है कि आज 16 दिन एक्यूआई में सुधार हुआ है. इससे पहले लगातार 16 दिन तक AQI बेहद खराब श्रेणी और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, उस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली को लगभग 2 हफ्ते बाद राहत की सांस मिली है.

Advertisement
Nov 30, 2025 07:05 (IST)

थाईलैंड के विदेश मंत्री आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

दिल्ली: थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटकेओ भारत के अपने पहले आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025 Awards मिलने पर Aryan Khan से लेकर Vicky Kaushal तक किसने क्या कहा?