"राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा": काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता वाराणसी में पहली बार मतदान करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पहुंचा रहे हैं, वाराणसी में 31,538 फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक जून को आखिरी चरण का मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पत्र लिखकर उनसे 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान करने की अपील की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता वाराणसी में पहली बार मतदान करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पहुंचा रहे हैं, वाराणसी में 31,538 फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वोट देने वालों को लिखे पत्र में कहा, "भारत के प्रधान सेवक और आपके सांसद के रूप में आपको बधाई. आज मैं पूरे गर्व और विश्वास के साथ आपको पत्र लिख रहा हूं. आप 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर एक सौभाग्य है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा. लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है."

उन्होंने आगे लिखा, "आप इस बात के साक्षी हैं कि पिछले 10 साल में वाराणसी ने किस तरह विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है." काशी क्षेत्र के भाजपा के ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ पत्र बांट रहे हैं. विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट देने वालों को एक बधाई पत्र भी भेजा है जिसे वितरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने से लेकर मं

ये भी पढ़ें : देखिए तस्वीरें, ओडिशा में बुजुर्ग महिला के चरणों में PM मोदी ने टेका माथा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास