"विपक्षी दल गुस्से में हैं क्योंकि..." राजकोट में पीएम मोदी ने 'INDIA'पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) बनाने वाले विपक्षी दलों को लेकर कहा, ‘‘आज इन भ्रष्ट और वंशवादी लोगों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है; चेहरे पुराने हैं, लेकिन व्यवहार वही है और लक्ष्य भी वही है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजकोट:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दल गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें देश के आम लोगों के सपने पूरे होते दिख रहे हैं. मोदी ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग देश के लोगों को (विकास के लिए) प्यासा रखते थे, जिन्हें लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की कोई चिंता नहीं थी, वे क्रोधित हैं क्योंकि वे देख सकते हैं कि देश के लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं.''

मोदी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) बनाने वाले विपक्षी दलों के स्पष्ट संदर्भ में कहा, ‘‘आज इन भ्रष्ट और वंशवादी लोगों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है; चेहरे पुराने हैं, लेकिन व्यवहार वही है और लक्ष्य भी वही है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सुशासन की गारंटी के साथ सत्ता में आए थे और पिछले नौ वर्षों में हमने ऐसा करके दिखाया है.''

ये भी पढ़ें- 

  1. UPA के कुकर्म याद ना आएं इसलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर I.N.D.I.A. कर लिया : पीएम मोदी
  2. VIDEO : कर्नाटक में तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर फिर छात्रों को भी रौंदा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह खत्म! 23% से घटकर 15% से कम, 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत?
Topics mentioned in this article