प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अनिर्धारित रोड शो और यहां एक जनसभा में उमड़ी भीड़ इस बात का सबूत है कि पार्टी शीर्ष पर है. सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रचार करने के लिए जनसभा स्थल पर जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तुमकुरु शहर में एक विशाल रोड शो किया.
यहां एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने 'बजरंग बली की जय' (हनुमान की जय) के नारे का मुद्दा उठाया और प्रसिद्ध कन्नड़ कवि कुवेम्पु की भगवान हनुमान की कविता की एक पंक्ति उद्धृत की. अपने भाषण की शुरुआत और उसका समापन ‘जय बजरंग बली' के नारे से करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो अब ‘जय बजरंग बली' बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है. कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति की गुलाम हो चुकी है. ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती है.''
पीएम मोदी ने चुनावी घोषणापत्र में सत्ता में आने पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खारिज करने के वादे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे ‘बच्चों की दुश्मन' करार देते हुए आरोप लगाया कि वह युवाओं का भविष्य को तबाह करना चाहती है.
आगामी 10 मई को राज्य विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होगा. इससे पहले इस जनसभा में पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो बगैर कमीशन के एक भी रक्षा सौदा नहीं होता था जबकि आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार देश में ही रक्षा उत्पादन पर जोर दे रही है और सेना को सशक्त कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की और इसे तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व देश के महान वैज्ञानिकों में से एक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन ने किया जिनकी कर्मभूमि कर्नाटक रही है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सबसे बड़ा फायदा देश में प्रादेशिक भाषाओं में पढ़ाई का है ताकि गांव का बच्चा अपनी मातृभाषा में जहां तक पढ़ाई करना चाहे, वह कर सके.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब कांग्रेस ने लिखित घोषणा की है कि वह सत्ता में आई तो यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोक देगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गांव के बच्चों की दुश्मन बन गई है. ऐसी कांग्रेस को सजा देने का यह चुनाव है. कांग्रेस आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर रोक लगाकर कर्नाटक के युवाओं के भविष्य को ताला लगाना लगाना चाहती है, उन्हें तबाह करना चाहती है.''
रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के पुराने मामलों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह क्षेत्र ऐसा ‘क्लब' रहा है, जहां ‘मामा, चाचा, संगे संबंधी सब मिलकर देश को लूट सकते हैं.' उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की 85 प्रतिशत वाली कमीशन सरकार ही थी जिसने हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को बर्बाद कर दिया था.
लड़ाकू विमान राफेल से जुड़े विवाद की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चार-पांच साल पहले कांग्रेस के नेताओं ने एचएएल को क्या-क्या झूठ नहीं फैलाया था और इसके कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘वह भी उस समय जब सीमा पर हमारी सेना तैनात थी. इस चुनाव में कांग्रेस के नेताओं के मुंह से एचएएल का नाम नहीं निकला है क्योंकि एचएएल को सबसे ज्यादा फायदा हाल के वर्षों में हुआ है.'' उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘पहले फायदा नहीं होता था तो माल चोरी कहां होता था? मोदी आते ही फायदा होने लगा तो कारण साफ हैं.''
मोदी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में जनता दल सेक्युलर का हर उम्मीदवार कांग्रेस का ही उम्मीदवार है और जद (एस) को दिया गया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा. उन्होंने दावा किया पिछले नौ वर्षों में गांव और गरीब के लिए, किसान और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है, उतना पिछले सात दशकों में नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस-जद (एस) का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है. लेकिन जब भाजपा सरकार में होती है तो गांव और गरीब तेज गति से आगे बढ़ता है.''
यह भी पढ़ें :