3 hours ago

कर्नाटक के हुबली में मंगलवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हुबली जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में इंगालाहल्ली चौराहे के पास हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति शिवमोगा जिले के सागर के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

May 06, 2025 14:22 (IST)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिये की उम्र 20 वर्ष के आसपास है. नियंत्रण रेखा से भारत की ओर प्रवेश करने के तुरंत बाद ही सेना के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार युवक को पूछताछ के लिए ले जाया गया है तथा आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

May 06, 2025 12:58 (IST)

मॉक ड्रिल को लेकर दिल्ली के गृहमंत्री आज करेंगा महत्वपूर्ण बैठक

मॉक ड्रिल को लेकर दिल्ली गृहमंत्री आज एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. ये बैठक दोपहर एक बजे के करीब होने वाली है. आज मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय ने भी एक बड़ी बैठक की है. बता दें 7 मई को 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी.

May 06, 2025 12:44 (IST)

2025 में जापान को पीछे छोड़ेगा भारत, बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 तक जर्मनी से भी आगे निकलेगा

भारत की जीडीपी 2025 में जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से जारी किए गए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (World Economic Outlook) अप्रैल 2025 में यह जानकारी दी गई.रिपोर्ट में बताया कि 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP) बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी. वहीं, जापान की जीडीपी (Japan GDP) का आकार 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. भारत मौजूदा समय में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जीडीपी में अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान, भारत से आगे हैं.

May 06, 2025 11:12 (IST)

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है.छात्र बोर्ड की वेबसाइट के साथ NDTV के बोर्ड रिजल्ट 2025 पेज से अपने नतीजे देख सकते हैं.

May 06, 2025 10:06 (IST)

मुंबई में हिट एंड रन केस : युवक की गई जान, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

मुंबई के बोरीवली इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हादसा सोमवार शाम का बताया जा रहा है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
May 06, 2025 09:32 (IST)

MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, अब से बस थोड़ी ही देर में, मुख्यमंत्री करेंगे जारी, डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आज यानी 6 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा. बोर्ड के अनुसार, रिजल्ट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM Mohan Yadav) द्वारा सुबह 10 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में घोषित किए जाएंगे. छात्र एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का स्कोरकार्ड अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखा जा सकता है. इसके साथ ही NDTV के ndtv.com/education/results पेज पर भी रिजल्ट उपलब्ध है.इस पेज पर छात्र को अपना नाम और रोल नंबर आदि दर्ज करना होगा. 

May 06, 2025 08:54 (IST)

डीआरआई की बड़ी करेवाही, तेंदुए के खाल की तस्कारी करने मामले में 2 गिरफ्तार

नागपुर डीआरआई ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से दो तेंदुए की खाल के तस्करों को गिरफ्तार किया है. तेंदुए की खाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी की जा रही है. एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक होटल में कार्रवाई कर तेंदुए की खाल की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया इसके अलावा जंगली जानवर का सींग भी जब्त किया गया। जांच से पता चला है कि तस्कर इसे करोड़ों रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे.  इस बीच, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
May 06, 2025 08:51 (IST)

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

May 06, 2025 08:42 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली में सिविक एजेंसियों और सरकार द्वारा NDMC क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है...हमने सभी को एक संदेश दिया है कि दिल्ली में सफाई अभियान को दुरुस्त करने के लिए सबको अब सड़कों पर उतरना होगा...सभी इस स्वच्छता अभियान में जुड़कर एक बेहतर दिल्ली, सुंदर दिल्ली को सामने लाने का प्रयास करें...मैं समझती हूं कि साफ दिल्ली लोगों का अधिकार है..."

Featured Video Of The Day
फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानें लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें
Topics mentioned in this article