विधानसभा चुनाव और पूर्ण राज्य का वक्त आने वाला है: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर से किए 2 वादे

वह समय दूर नहीं है कि जब आप अपने वोटों से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे. वह दिन भी जल्द आएगा जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य के तौर पर अपना भविष्य बेहतर बनाएगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
श्रीनगर:

"विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा",  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के पहले संबोधन में ऐसे शब्द थे जिन्हें सुनने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लंबे समय से इंतजार कर रहा था. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को कई विकास के सौगात देने की घोषणा की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हम जल्द ही राज्य का दर्जा देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू और कश्मीर को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था, तब इसने अपनी विशेष स्थिति भी खो दी थी - और तब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए राज्य के दर्जे का इंतजार कर रहा है. राज्य चुनाव के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. जम्मू एवं कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था.

Advertisement

आज शाम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में एक युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. वह समय दूर नहीं है जब आप अपने वोट से सरकार चुन सकते हैं."उनकी अगली टिप्पणी पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी: "वह दिन भी दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य के रूप में अपना भविष्य खुद तय कर सकता है".

Featured Video Of The Day
गाल पर KISS, फिर झप्पी! Rohit और Virat पर क्या बोले Hardik Pandya